#MNN24X7 दरभंगा “राष्ट्र के लिए मध्यस्थता” अभियान को सफल बनाने के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार शिव गोपाल मिश्र ने न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय पटना के निर्देशानुसार आनेवाले सप्ताह में मध्यस्थता हेतु भेजे जाने लायक मुकदमों का चयन कर पक्षकारों को नोटिस जारी करें। जिन मुकदमों के पक्षकार न्यायालय में उपस्थित होकर अपनी सहमति दें तुरंत उस मुकदमें को मध्यस्थता के लिए सुपुर्द करें।
प्रधान जिला जज मिश्र ने कहा कि पक्षकारों को मध्यस्थता प्रक्रिया एवं इसके लाभ को बताते हुए मामले को सुपुर्द कराने के लिए प्रेरित करें। अधिक से अधिक मामलों को मध्यस्थता के लिए भेजने का प्रयास करें। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा मध्यस्थता एवं सुलह परियोजना समिति, सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशन में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दिनांक 1 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक मेडिएशन ‘ फोर द नेशन’ नामक विशेष मध्यस्थता अभियान न्यायालयों में लंबित मुकदमों के निस्तारण हेतु प्रारंभ किया गया है।
बैठक में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सह अध्यक्ष, मध्यस्थता पर्यवेक्षण समिति श्री प्रमोद कुमार पंकज, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश ग्यारह सह समन्वयक, मध्यस्थता केंद्र श्री नागेश प्रताप सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव आरती कुमारी सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे।