#MNN@24X7 दरभंगा, 04 दिसम्बर, मुख्यतः स्कूली बच्चों के लिए आयोजित किए जाने वाले रुद्र सावित्री दरभंगा माइंड-फेस्ट के तीसरे संस्करण की तैयारी अंतिम चरणों पर है।

यह कार्यक्रम कक्षा 06 से 12 के छात्रों के लिए 06 दिसम्बर से दरभंगा ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।

बच्चों की रचनात्मक एवं तार्किक क्षमताओं को विकसित करने के ध्येय से 10 विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र सम्मिलित होंगे।

अमरनाथ सिंह माइंड-फेस्ट कोऑर्डिनेटर ने बताया कि 06 दिसम्बर को माननीय राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा (मुख्य अतिथि) बच्चों के बीच आएंगे एवं बच्चों का उत्साहवर्धन करेंगे। साथ ही 08 दिसंबर को इस कार्यक्रम के समापन-सह-पुरस्कार वितरण समारोह में एवं रेरा (बिहार) चेयरमैन डॉ.विवेक कुमार सिंह कार्यक्रम के चीफ मेन्टर के रूप में शामिल होंगे।

साथ ही इसके अलावा भारतीय प्रशासनिक एवं भारतीय पुलिस सेवा के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों की भी इस कार्यक्रम में मौजूदगी रहेगी।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री संदीप रंजन ने जानकारी देते हुए कहा कि माइंड-फेस्ट में स्पेलिंग बी,क्रिएटिव राइटिंग, मेंटल एबिलिटी टेस्ट,पेंटिंग, क्विज और क्रॉसवर्ड जैसी प्रतियोगिताओं में सरकारी एवं निजी विद्यालय के छात्रों ने बड़ी संख्या में नामांकन कराया है। अलग-अलग इवेंट के लिए सरकारी एवं निजी विद्यालयों की संयुक्त टीम का गठन किया जा चुका है।

माइंडफेस्ट के आयोजन सचिव डाॅ. विशाल गौरव ने अवगत कराया कि इवेंट टीम में जनरल क्विज के लिए राघवेंद्र कुमार,इंडिया क्विज के लिए पंकज श्रीवास्तव,क्रॉसवर्ड के लिए डाॅ.राकेश सिंह,पेंटिंग (पेपर) के लिए सुरभि,पेंटिंग ( क्लॉथ) के लिए सुगन्धा चौधरी,अंग्रेजी क्रिएटिव राइटिंग के लिए शैलेंद्र झा,हिंदी क्रिएटिव राइटिंग के लिए नदीम इकबाल, अंग्रेजी स्पेलिंग बी के लिए निखिल गौरव एवं हिंदी स्पेलिंग बी के लिए डाॅ.मिनी प्रियदर्शनी को सिविल सोसाइटी की तरफ से इंचार्ज मनोनीत किया गया है।

दरभंगा सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि प्रतिभागियों के निबंधन एवं अनुशासन की जिम्मेदारी अमरनाथ सिंह के पास है और कार्यक्रम की स्टेज एंकरिंग अन्विता एवं संगीता झा करेंगी।