#MNN24X7 दरभंगा, 25 नवम्बर, सचिव समाज कल्याण विभाग-सह-प्रबंध निदेशक, महिला एवं बाल विकास निगम के निदेशानुसार “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के अन्तर्गत लैंगिक हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन राम श्रृंगारी कन्या उच्च विद्यालय कमतौल, दरभंगा के प्रांगण में किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं, शिक्षकों एवं स्थानीय समुदाय में लैंगिक हिंसा के विभिन्न रूपों, उसके प्रभावों और उससे बचाव के उपायों के प्रति जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य डॉ. शम्श तबरेज के भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने बेटियों की शिक्षा के महत्व और लैंगिक समानता पर प्रकाश डाला।

इसी क्रम में विद्यालय की सभी छात्राओं के बीच माहवारी सुरक्षा प्रबंधन किट का वितरण किया गया। साथ ही साथ उन छात्रों को, किशोरियों में होने वाले माहवारी के विषय में जागरूकता प्रदान की गई। उन्हें स्वच्छता प्रबंधन की आवश्यक पहलुओं से परिचित कराया गया। इसके बाद शिक्षकों ने समाज में प्रचलित लैंगिक रूढ़ियों, भेदभाव और हिंसा की चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की।

जिला परियोजना प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि लिंग आधारित हिंसा कुछ महिलाये व किशोरियों के साथ घटित हो रहा है। जो क़ानूनी तौर पर अपराध है।

इसके अलावा उन्होंने महिला व किशोरीयों के सुरक्षा , संरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु संचालित योजनओं के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया की महिला से सम्बंधित शिकायत अथवा सहायता हेतु महिला हेल्प लाइन 181 संचालित है जिस पर किसी भी समय संपर्क किया जा सकता है।

कार्यक्रम के दौरान जिला मिशन समन्वयक ऋषि कुमार द्वारा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये महत्वपूर्ण सन्देश जिसमें मिशन शक्ति योजना अंतर्गत संचालित संकल्प : जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ़ वीमेन ,वन स्टॉप सेंटर , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, योजना की जानकारी प्रदान की गयी।सरकार द्वारा विशेष प्रयासों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञ वीरेंदर कुमार ने विशेष रूप से छात्राओं को जागरूक रहने, आत्मसम्मान विकसित करने और किसी भी प्रकार की हिंसा या भेदभाव का सामना करने पर तुरंत रिपोर्ट करने के लिए प्रेरित किया गया।आत्मरक्षा, कानूनी अधिकारों और हेल्पलाइन सेवाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने नारों के माध्यम से लैंगिक हिंसा के विरुद्ध जागरूकता रैली का आयोजन किया जिसमे रैली विद्यालय प्रांगण से होकर कमतौल बाजार तक आयोजित किया गया।

इस जागरूकता अभियान ने विद्यालय परिसर में सुरक्षित वातावरण की भावना को और मजबूत किया।

कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ किया गया कि हर विद्यार्थी और शिक्षक समाज में समानता, सम्मान और अहिंसा की संस्कृति को बढ़ावा देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, ताकि बेटियाँ सुरक्षित, शिक्षित और सशक्त भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें ।

इस कार्यक्रम में बी.एम.सी (यूनिसेफ) मुस्तफा के साथ-साथ विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिका जीबु राम, अमरेंद्र कुमार, सरोज कुमार, प्रभाकर कुमार, दीपक कुमार झा, रुपेश कुमार, संदीप कुमार, आदित्य कुमार, मोहम्मद शोएब, लक्ष्मण कुमार, रानी कुमारी, बुलबुल कुमारी, आदि सहित सैकड़ों की संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं