#MNN@24X7 दरभंगा दिनांक-05.12.24 को वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन पुलिस कार्यालय दरभंगा में किया गया। जिसमे नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा/ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपुर/ पु0 उपाधीक्षक मुख्यालय,सभी अंचल निरीक्षक/थानाध्यक्ष /एवं सम्बंधित शाखा के प्रभारी शामिल हुए |
बैठक के दौरान एनडीपीएस केस में बिनष्टिकरण एवं मलखाना में रखे जप्त प्रदर्श को डेडीकेटेड गोदाम में जमा कराने हेतु थानावार समीक्षा की गई।
इसके अतिरिक्त 300 दिनों से अधिक समय से लंबित कांड,कोर्ट परिवाद पर कांड दर्ज करने,105 BNSS के प्रावधानो का शक्ति से अनुपालन, 35 (3 )BNSS के प्रक्रिया का अनुपालन, गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान पर समीक्षा एवं अधिक से अधिक कांड निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।