भाकपा माले के सहयोग से आमरण अनशन पर बैठेंगे कन्हैया चौक- जितवारपुर निवासी दिव्यांग सुरेश ठाकुर।

दिव्यांग को कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर करने वाले अधिकारी हो बर्खास्त- सुरेंद्र प्रसाद सिंह।

करीब साल भर से दिव्यांग उपभोक्ता विभिन्न कार्यालय एवं विधुत अधिकारी का लगा रहे चक्कर- अनील चौधरी।

#MNN@24X7समस्तीपुर, 29 नवंबर, वल्ब जलाने एवं पंखा चलाने का विधुत बिल 78941 रूपये आने से नगर निगम क्षेत्र के कन्हैया चौक निवासी सुरेश ठाकुर बिल सुधार को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।

उन्होंने अपने नाम से अपने मकान में बीपीएल उपभोक्ता संख्या- 11320006538 कनेक्शन 2007 में लिया था। उस समय से वे नियमित बिल जमा करते आ रहे हैं जिसका पावती रसीद भी उनके पास है। उन्होंने बताया कि अचानक मई 2023 में 78941 रुपये का बिल आ गया। बिल सुधार के लिए आवेदन कनीय अभियंता जितवारपुर को दिया। जेई ने मीटर तेज चलने की बात कहकर सुधार करने का आश्वासन दिया लेकिन कई महीने बीत गये सुधार नहीं हुआ। इधर बिल जमा करने अन्यथा बिजली काट देने का विभागीय मिस्त्री धमकी भी दे रहे थे। इस दौरान 26552 रूपये 9 सितंबर 2023 को जमा कर दिया गया। लेकिन पुनः प्रति महिना करीब 2 हजार रूपये का बिल आने लगा। फिर मीटर जांच का 118 रूपए जमा कराए गये। जांच के बाद पुनः वही मीटर लगा दिया गया। 2 हजार रूपए बिल पुनः हर महीने आने लगा। मामला को लेकर लोक शिकायत में आवेदन दिया गया। हल न होते देख उपभोक्ता ने मुख्यमंत्री के यहां आवेदन भेजा। जिलाधिकारी को भी आवेदन दिया लेकिन मामला जस का तस बना हुआ है।

अंत में लोगों के कहने पर परेशान उपभोक्ता सुरेश ठाकुर (फोन नंबर- 7783885376) ने भाकपा माले कार्यालय पहुंचकर न्याय दिलाने की गुहार लगाया।

मौके पर विधुत सुधार संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक सह भाकपा-माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला कमिटी सदस्य अनील चौधरी, कुंदन कुमार ने कहा कि विकलांग उपभोक्ता एवं परिजन 10 दिसंबर से चीनी मिल चौक विधुत कार्यालय के अधीक्षण अभियंता के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करेगें, भाकपा माले इस अनशन आंदोलन को जनभागीदारी से सफल बनाकर पीड़ित को न्याय दिलाने को तत्पर रहेगी।