#MNN24X7 दरभंगा समस्तीपुर कोर्ट से जारी कुर्की जब्ती करने के आदेश का पालन करने पहुंची दरभंगा पुलिस को वारंटी जितेंद्र कुमार के घर से भारी मात्रा में धारदार हथियार के साथ शराब की बोतल भी जब्त हुआ वही जब्ती की कार्रवाई की खबर सुन जितेंद्र ने किया आत्मसमपर्ण।
लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सैदनगर के अभंडा मुहल्ले में समस्तीपुर कोर्ट के दहेज उत्पीड़न के मामले में फरार वारंटी के घर पुलिस ने आज कुर्की जब्ती की कारवाई करने पहुंची जिसमें जैसे ही पुलिस ने घर के अंदर प्रवेश किया दंग रह गए घर के अंदर शराब के साथ धारदार हथियार चाकू ,तलवार हॉकी स्टिक मिला जिसे पुलिस ने जब्त कर घर के सामानों को जब्त करने लगे वही जब इस की खबर वारंटी को मिला तो पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया।
वही बताते चले कि जब पूर्व में चार जून 2025 को समस्तीपुर पुलिस के साथ दरभंगा पुलिस जितेंद्र को घर से गिरफ्तार किया तो उनके परिजन के साथ स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था जमकर पत्थरबाजी आगजनी हुआ था जिसमें दो दरोगा गंभीर रूप से घायल भी हुए थे।
दरभंगा,रिपोर्ट,नीरज कुमार राय