फोटो : सदन में बजट पेश करने से पूर्व उपमुख्यमंत्री सह वित्त का अभिनंदन करते संजय सरावगी।

#MNN@24X7 बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा सदन में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए गए बजट को राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और राज्य के कुशल नेतृत्वकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन वाला बजट बताया हैं।

उन्होंने कहा कि यह बिहार में सतत और समावेशी विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने तथा युवाओं, अन्नदाता किसानों, गरीबों और महिलाओं के सर्वांगीण विकास और कल्याण वाला बजट है।

श्री सरावगी ने कहा कि बजट ‘विकसित बिहार’ के संकल्प को पूरी तरह से साकार कर रहा है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ का बजट पेश किया है, जो राज्य के चौतरफा विकास को गति प्रदान कर रहा है। बजट में केवल शिक्षा के लिए करीब 60 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं स्वास्थ्य, सड़क, मातृशक्ति, नौजवान, किसान, रोजगार समेत सभी क्षेत्रों और हर वर्ग की हिस्सेदारी तय की गई है।

संजय सरावगी ने ऐसा लोककल्याणकारी बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि बजट बिहार में सर्वोदय और सर्वांगीण विकास की अवधारणा को बल प्रदान करेगा। डबल इंजन की सरकार में बिहार की हर जनआकांक्षाओं की पूर्ति हो रही है।