#MNN@24X7 दरभंगा, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तहत कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार झा ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आर. एन. चौरसिया से अनुरोध किया है कि वे अपने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को विकसित भारत युवा संसद 2025 में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। इस प्रतियोगिता के तहत दरभंगा एवं मधुबनी जिले के डिस्ट्रिक्ट लेवल कंपटीशन के आयोजन की जिम्मेदारी कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर इकाई को सौंपी गई है।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ. शिवलोचन झा और राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार झा के निर्देशन में स्नातकोत्तर इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. साधना शर्मा ने डॉ. आर. एन. चौरसिया एवं आर. के. कॉलेज, मधुबनी के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. दीपक त्रिपाठी को पत्र लिखा। पत्र में आग्रह किया गया कि वे अपने संस्थान के छात्र-छात्राओं (18-25 वर्ष आयु वर्ग) को इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रेरित करें।

विकसित भारत युवा संसद 2025: एक राष्ट्रीय मंच
भारत सरकार द्वारा आयोजित विकसित भारत युवा संसद 2025 युवाओं को नेतृत्व क्षमता, संवाद कौशल और राष्ट्रीय विकास में योगदान देने के लिए एक प्रभावशाली मंच प्रदान करता है।

पंजीकरण प्रक्रिया:
इच्छुक प्रतिभागी mybharat.gov.in पोर्टल पर जाकर स्वयं को पंजीकृत करें।
पंजीकरण के बाद बिहार राज्य, दरभंगा जिला का चयन कर आवेदन करें।
आवेदन के लिए अंतिम दिनांक १६ मार्च २०२५
राष्ट्रीय सेवा योजना की सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक श्री विकास गिरी ने मधुबनी मेडिकल कॉलेज एवं मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में जाकर शिक्षकों से अनुरोध किया कि वे अपने छात्र-छात्राओं के बीच इस कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करें और अधिक से अधिक युवाओं को भाग लेने हेतु प्रेरित करें।

पी आर ओ डॉ. निशिकांत सिंह ने बताया यह कार्यक्रम युवाओं को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ने और उनकी विचारशीलता को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। अतः सभी छात्र-छात्राओं से अनुरोध है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में योगदान दें।