#MNN@24X7 दरभंगा दिनांक 01.12.2024 को दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, बिहार पटना द्वारा संचालित श्री कामेश्वरी प्रिया पूअर होम राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय दरभंगा एवं राजकीय मूक बधीर मध्य विद्यालय दरभंगा में नामांकित छात्रों को तारामंडल-सह-ज्ञान एवं विज्ञान संग्रहालय दरभंगा का भ्रमण कराया गया।

दरभंगा जिला में संचालित नेत्रहीन विद्यालय एवं मूक-बधीर विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को “Biography of Universe” एवं cosmic Life थीम पर आधारित शो के माध्यम से ब्रह्मांड के बारे में जानकारी मिली। बच्चों ने बिग बैंग थ्योरी, ग्रहों, उपग्रहों के साथ साथ डार्क मैटर एवं डार्क एनर्जी के बारे में भी जाना। तारामंडल में भ्रमण करने के बाद बच्चों में ज्ञान और विज्ञान को ले कर एक नई रुचि जगी है।