#MNN@24X7 दरभंगा, दिनांक 24.01.2025 की रात्रि करीव 23:30 बजे विश्वविद्यालय थानान्तर्गत बाघ मोड़ स्थित आर० के० धर्मकॉटा के कर्मी संजय कुमार को अपराधियों के द्वारा चाकू से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया,जिसकी मृत्यु डी०एम०सी०एच० दरभंगा में ईलाज के लिये ले जाने के क्रम में हो गई।

मृतक संजय कुमार के पिता राजू साह के फर्दबयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया काण्ड के अनुसंधान के क्रम में अभियुक्त देव कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के घर से खून लगा जैकेट, पैन्ट बरामद किया गया। अभियुक्त देव कुमार द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है तथा अभियुक्त देव कुमार के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू, अभियुक्त के घर के बगल के नाले से बरामद किया गया गया तथा काण्ड में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।