#MNN@24X7 दरभंगा, विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर श्री कामेश्वरी प्रिया पूअर होम,राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय/ मूक-बधिर मध्य विद्यालय, दरभंगा में कार्यक्रम का आयोजन नेहा कुमारी, सहायक निदेशक दिव्यांजन सशक्तिकरण कोषांग की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि,वरीय उप समाहर्ता, सुश्री वृष भानु चंद्रा एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,श्रीमती चाँदनी सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम में दोनों विद्यालय के बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। साथ ही विद्यालय में कार्यरत दिव्यांग शिक्षकों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों ने स्वागतगान से कार्यक्रम की शुरूआत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश किरण झा, प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा किया गया। दोनों विद्यालय के बच्चों के बीच खेल, गायन, वादन, वाद-विवाद, पेन्टिंग इत्यादि प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय आये हुए छात्रों के बीच मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।

संजय कुमार, प्रधानाध्यापक, मूक-बधिर मध्य विद्यालय के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्येश्य दिव्यांगजनों का समाज में भूमिका एवं अधिकारों के प्रति जागरूकता के साथ-साथ विकास की दिशा में कार्य करना है।