Anti Liquor Campaign के तहत शराब कारोबारी के विरुद्ध कार्रवाई जारी….
#MNN@24X7 दरभंगा जिला के बेनीपुर अनुमंडल के बहेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम हावीडीह से लाल बाबू शाह, पे० रामविलास शाह, सा० हावीडीह के घर से 285.585 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।
जिसके संबंध में बहेड़ी थाना कांड संख्या 72/25 दिनांक- 27/02/25 , दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बरामदगी:- विदेशी शराब – 285.585 लीटर।