#MNN@24X7 दरभंगा कल 12 वें दिन मिथिलावादी पार्टी द्वारा मिथिला विकास बोर्ड की मांग को लेकर पद यात्रा बहेड़ी पहुँची। जिसका नेतृत्व में अभिषेक यादव एवं कृष्ण मोहन झा ने किया। यात्रा बिजुलिया, कोयला, अमता, शिवराम, उज्जैना होते सिरुआ पहुँची।
पद यात्रा के दौरान सभा को संबोधित करते हुए: राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने कहा कि :
मिथिला स्टूडेंट यूनियन’ वर्ष 2018 से लगातार मिथिला विकास बोर्ड की मांग कर रही हैं। इसको लेकर 05 अगस्त दिल्ली, 02 अक्टूबर मिथिला बन्द, 02 दिसम्बर राज मैदान में विशाल रैली समेत प्रत्येक प्रखंड एवं जिला मुख्यालय पर धरना- प्रदर्शन हुआ।
जिसके उपरांत सिद्दकी ने 2019 लोकसभा में हमसबों के आंदोलन उपरांत मेनिफेस्टो में यह मांग दर्ज करायी थी एवं सांसद गोपाल जी ठाकुर ने भी जीतने बाद इस मांग को उठाने की बात कहीं थी , लेकिन सरकार की सौतेला व्यवहार के कारण आज भी यह मांग जनता के बीच नहीं हैं। इन सबों की वाक्य , वाचन केवल छलावा हैं , ढोंग हैं , शगूफा हैं। सरकार मिथिला विरोधी हैं , यह लगातार यहाँ की आम आवाम के साथ धोखा दिया हैं।
सेपरेट डेवलपमेंट बोर्ड किसी क्षेत्र विशेष के लिए बनाया गया ऐसा संवैधानिक तंत्र है जो एक राज्य के अंतर्गत आने के बावजूद उस क्षेत्र विशेष के विकास कार्यों से सम्बंधित प्रोजेक्ट्स बना सके और काम कर सके। जैसे की गुजरात-महाराष्ट्र में तीन-तीन सेपरेट डेव्लपमेंट बोर्ड हैं, विदर्भ-मराठवाड़ा और शेष महाराष्ट्र, गुजरात में कच्छ-सौराष्ट्र और शेष गुजरात। ये सभी डेवलपमेंट बोर्ड राज्य के प्रशासन में बिना इंटरफेयर किए उस क्षेत्र के विकास से सम्बंधित कार्य करती है। यदि मिथिला में डेवलपमेंट बोर्ड बनता है तो यह क्षेत्र के कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, भाषा-कला-संस्कृति-पर्यटन सम्बंधित प्रोजेक्ट्स, बाढ़-सुखाड़-आपदा सम्बंधित प्रोजेक्ट्स, सोशल रिफॉर्म्स जैसे विषयों पर काम कर सकती है।
‘मिथिला डेवलपमेंट बोर्ड (MDB)’ क्षेत्र के 20 पिछड़े जिलों की जरूरत और वाज़िब हक़ है।
इस अवसर पर मिथिलावादी पार्टी के नेता गोपाल चौधरी, विद्या भूषण राय, जिलाध्यक्ष अमित कुमार ठाकुर, श्याम यादव, मुकेश मंडल,विक्रम पासवान, कृष्ण मोहन झा, आशीष, अंकित, प्रवीण, मिथिलेश, झुना, राकेश मंडल, प्रभात, गोपाल झा, नीरज क्रांतिकारी इत्यादि