#MNN@24X7 दरभंगा, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक दि.18 से 29 नवम्बर,2024 तक आयोजित जय श्याम माई नाम धून नवाह के सफल संचालन हेतु विधि-व्यवस्था में सहयोग करने से गद गद हुए । श्यामा न्यास आयोजन स्वागत समिति के मृदु व्यवहार ने स्वयंसेवकों का मनोबल बढ़ाया। ‌

श्यामा न्यास समिति के आग्रह पर केएसडीएसयू के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय के आदेश से विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र सहित महाविद्यालय के तीन दर्जन से अधिक स्वयंसेवकों सहित टोली प्रबधक के रूप में एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी पवन सहनी एवं डॉ० त्रिलोक झा बाबा साहेब राम संस्कृत महाविद्यालय पचाढ़ी, दरभंगा को नवाह संचालन में सहयोग के लिए अधिकृत किया गया था ये जानकारी केएसडीएसयू के एनएसएस समन्वयक सह नवाह आयोजन समिति के विधि-व्यवस्था (मंदिर)के सदस्य डॉ. सुधीर कुमार झा ने दी।

डॅा झा ने कहा कि स्वयंसेवकों में ऐसे कार्यक्रम में सहभागिता से छात्रों में नेतृत्व क्षमता के साथ-साथ सामाजिक सरोकार में भी वृद्धि होती है।निदेशक शिक्षा-शास्त्र डॅा धनश्याम मिश्र ने शिक्षा-शास्त्र के छात्रों को से सहयोग लेने हेतु श्यामा न्यास समिति के प्रति आभार व्यक्त किया।