#MNN24X7 दरभंगा, भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद संजय सरावगी अपने पैतृक जिला दरभंगा पहुंचे। यहां उन्होंने प्रसिद्ध श्यामा मंदिर में दर्शन-पूजन कर मां श्यामा माई से आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के केंद्रीय नेतृत्व ने उन पर जो विश्वास जताते हुए यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का प्रयास करेंगे।
संजय सरावगी ने कहा कि जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा हुई, वैसे ही वे सीधे अपने पैतृक जिले पहुंचे और मां श्यामा माई के दरबार में हाजिरी लगाई। उन्होंने कहा कि “यहीं से मुझे शक्ति मिलती है। मां श्यामा के आशीर्वाद से ही मुझे छठी बार जनता की सेवा करने का अवसर मिला है।” उन्होंने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को बिहार की धरती पर मजबूती से लागू करना उनकी प्राथमिकता होगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि एनडीए की विधानसभा चुनाव में बनी प्रचंड सरकार के भीतर बेहतर समन्वय स्थापित कर भाजपा को और अधिक मजबूत किया जाएगा। इसी उद्देश्य से वे मां शक्ति के दरबार में आशीर्वाद लेने आए हैं, ताकि संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिल सके।
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने संजय सरावगी को बधाई देते हुए कहा कि यह केवल भाजपा में ही संभव है, जहां छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी उसकी मेहनत और समर्पण के आधार पर सम्मान और बड़ा दायित्व दिया जाता है। उन्होंने कहा कि संजय सरावगी का नेतृत्व संगठन को नई मजबूती देगा।
