#MNN@24X7 दरभंगा बिहार सरकार के मंत्री के रूप में मैथिल परिधान और मातृभाषा मैथिली में शपथग्रहण करने वाले दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी का विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से रविवार को अभिनंदन किया गया।

संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू के नेतृत्व में संस्थान के प्रतिनिधि मंडल ने दरभंगा में उनके आवास पर पहुंचकर मिथिला की गौरवशाली परंपरा अनुरूप पाग, चादर और फूलों की माला पहनाकर अभिनंदन किया। मौके पर डॉ बैजू ने कहा कि मिथिला के परिधान और मातृभाषा मैथिली में मंत्री पद की शपथ लेकर मिथिला के दोनों लाल संजय सरावगी एवं जीवेश मिश्र ने मातृभूमि मिथिला और मातृभाषा मैथिली का मान और सम्मान बढ़ाया है। इसके लिए उन्हें संस्थान की ओर से आगामी नवम्बर महीना में आयोजित होने वाले 53वें मिथिला विभूति पर्व समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने संजय सरावगी को नयी जिम्मेदारी की उद्देश्य पूर्ण सफलता के लिए शुभकामनायें देते हुए भरोसा जताया कि इनके कुशल नेतृत्व में मिथिला क्षेत्र का स्वर्णिम भविष्य साकार होगा और वर्षों से पिछड़े इस क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। प्रतिनिधि मंडल में दुर्गानन्द झा, नवल किशोर झा, विनोद कुमार झा, डा गणेश कांत झा, प्रो चंद्रशेखर झा बूढाभाई आदि शामिल थे।