असंवैधानिक – सांप्रदायिक है वक़्फ़ संशोधन विधेयक, बाबा साहब जयंती के मौके पर आरवाईए ने निकाला खबरदार मार्च।
#MNN24X7 दरभंगा,14 अप्रैल, संविधान पर हमला करने वाले हमलावरों खबरदार!देश का युवा है तैयार!,असंवैधानिक – सांप्रदायिक वक़्फ़ संशोधन विधेयक हमें मंजूर नहीं!,छात्र – युवाओं को सांप्रदायिकता में झोंकने की साजिश नहीं चलेगी! आदि नारे के साथ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर इंकलाबी नौजवान सभा( आरवाईए) के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर खबरदार मार्च का आयोजन किया गया।
खबरदार मार्च मिर्जापुर भाकपा(माले) महानगर कार्यालय से कामरेड भोगेंद्र झा चौक,बाबा नागार्जुन प्रतिमा होते हुए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर स्थित बाबा साहब के प्रतिमा स्थल तक निकाला गया जिसका नेतृत्व राज्य परिषद सदस्य अमित पासवान,इंद्रजीत कुमार विक्की ने किया।प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण के बाद सभा हुई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय परिषद सदस्या ओणम सिंह ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए आरवाईए के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार संविधान लोकतंत्र पर हमला कर रही है।बाबा साहब के संविधान को बदल कर मनुस्मृति देश में थोपना चाहती है जिसे देश का युवा बर्दाश्त नहीं करेगी और मोदी-शाह के इस नापाक मंसूबे का मुंह तोड़ जवाब देगी।उन्होंने कहा कि देश के तमाम संवैधानिक संस्थानों पर सरकार ने कब्जा जमा कर उसका गलत इस्तेमाल कर रही है जिसके खिलाफ भी आज का मार्च सरकार को खबरदार कर रही है।उन्होंने कहा कि आरवाईए आज संकल्प लेती है कि आने वाले दिनों में संविधान-आज़ादी-भाईचारा-लोकतंत्र पर होने वाले हर एक हमला का मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा और देश के युवाओं को एकजुट कर रोजगार,महंगाई,नफरत के खिलाफ बड़ा आंदोलन संगठित किया जाएगा।
आरवाईए के पूर्व जिला अध्यक्ष केशरी कुमार यादव ने कहा कि मोदी के पूरे शासनकाल में देश में बेरोजगारी चरम पर पहुंच गया है देश की संपत्ति को अपने प्यारे मित्र अंबानी अडानी को बेचा जा रहा है पूरा देश देख रहा है देश के संसाधनों को दो व्यक्ति बेच रहे है और दो व्यक्ति खरीद रहे है।उन्होंने कहा कि देश में नफरत की राजनीत को बढ़ावा देने वाली मोदी सरकार असंवैधानिक सांप्रदायिक वक़्फ़ संशोधन विधेयक लेकर मुस्लिम समुदायों के लोगों का जमीन हरफ कर अपने मित्रो को देने की साजिश कर रही है जिसे देश का युवा बर्दाश्त नहीं करेगा और आने वाले समय में मजबूत आंदोलन खरा करेगा।
*राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओणम सिंह ने कहा कि देश की मोदी सरकार संविधान विरोधी,महिला विरोधी है।उन्होंने कहा कि मोदी जी कहते है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन लगातार देश में महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ रहा है।हाल ही में संस्कृत विश्वविद्यालय के सीनेट में भाजपा जदयू के सदस्य ने महिला सीनेट विधान परिषद सदस्य शशि यादव के साथ जो दुर्व्यवहार किया इसे पूरे मिथिलांचल के लोगों ने देखा है।*
आरवाईए राज्य परिषद सदस्य अमित पासवान और इंद्रजीत कुमार विक्की ने कहा कि आज बाबा साहब के जयंती के मौके पर हम संकल्प लेते है कि जिला में युवाओं को संगठित कर बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
खबरदार मार्च में आरवाईए के पूर्व राज्य उपाध्यक्ष रिजवान आजाद,आइसा राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस राज,विशाल कुमार यादव,सुधीर कुमार पासवान,निक्की कुमार,गुलजार पासवान, कृष्णा सहनी, सुधीर मांझी,बालजीत कुमार,इंद्रजीत कुमार,आलोक कुमार,अर्जुन कुमार राम,अभिषेक राम,विष्णु राम,साहिल राम,रोहन राम,विकाश राम,गुड्डू राम,कौशल राम,सोनू यादव सहित दर्जनों युवा शामिल हुए।