विधायक व मंत्री ने भी ली सुधि, संस्कृत पढ़ाई की व्यवस्था दुरुस्त करने पर दिया बल

निशुल्क चिकित्सा शिविर में रक्त दान , दवा का भी हुआ वितरण

#MNN@24X7 दरभंगा, अन्य भाषाओं के बीच संस्कृत का स्थान ऊंचा है। संस्कृत है तो संस्कार है और इस तरह संस्कृत ही भारतीय संस्कृति की सबसे मजबूत व स्थायी वाहक है। आज संस्कृत छात्रों की संख्या थोड़ी कम जरूर है। बावजूद इसके संस्कृत के छात्रों को हर सम्भव मदद की जाएगी। रविवार को राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, काजीपुर पटना की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं सुशील मोदी मेमोरियल के संयुक्त तत्त्वाधान में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर के मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पटना साहिब के सांसद डॉ० रविशंकर प्रसाद ने कही।

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० मनोज कुमार ने वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए छात्रावास समेत अन्य सुविधाओं की उनसे मांग की। इस पर सांसद श्री प्रसाद ने सकारात्मक जवाब दिया। वहीं बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन एवं स्थानीय विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने भी प्रधानाचार्य डॉ झा की पहल पर संस्कृत छात्रों को सहायता करने का भरोसा दिया।

उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित शिविर में 350 से अधिक स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया एवं उन्हें मुफ्त दवा भी दी गयी। शिविर में नेत्र , फेफड़ा, लीवर, किडनी, सुगर , ब्लड प्रेशर समेत अन्य जाँच की सुविधा थी। मौके पर प्रधानाचार्य डॉ झा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारी डॉ० विवेका नन्द पासवान समेत अन्य लोगों ने रक्तदान भी किया।

प्राध्यापक प्रो० उमेश शर्मा, डॉ० ज्योत्स्ना, डॉ० शिवानन्द शुक्ल, डॉ० शशिकान्त तिवारी, डॉ० अल्का कुमारी, विवेक कुमार तिवारी , वार्ड पार्षद कैलाश यादव एवं हथुहा राज ज्ञानोदय संस्कृत उपशास्त्री महाविद्यालय मंदीरी के डॉ० अनील कुमार झा ,समाजसेवी अजय कुमार सिंह सहित समस्त छात्र-छात्राओं तथा कर्मियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।