स्वयंसेवकों को हरी झंडी दिखाकर बिदा किए माननीय कुलपति प्रो.लक्ष्मीनिवास पांडे ।
#MNN@24X7 दरभंगा स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो.पाण्डेय ने राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में सहभागिता हेतु उन्हें आशीर्वचन दिया ।उन्होंने ने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण शिविर का मुख्य उद्देश्य हमारे देश के युवाओं में राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देना है । ऐसे शिविर से छात्रों में देशभक्ति, निस्वार्थ सेवा के साथ – साथ नेतृत्व के गुणों का भी विकास होता है । मौक़े पर उपस्थित अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ शिवलोचन झा ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक विभिन्न प्रांत से आए हुए अलग – अलग संस्कृति के स्वयंसेवकों के साथ बिताए गए अपने अनुभव से महाविद्यालय एवं समाज को अवगत कराएंगे ।
बी.आई.टी.पटना परिसर में 12 दिसम्बर से 18 दिसंबर , 2024 तक चलने वाली राष्ट्रीय एकीकरण शिविर का आयोजन भारत सरकार , राष्ट्रीय सेवा योजना ,क्षेत्रीय निदेशालय ,पटना द्वारा किया गया है । कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर सुधीर कुमार झा ने बताया कि संस्कृत विश्वविद्यालय से राष्ट्रीय सेवा योजना के 4 स्वयंसेवकों शिविर में भाग लेंगे , इसके लिए पटना स्थित संस्कृत महाविद्यालय के दो छात्रा तथा था शिक्षा शास्त्र विभाग के दो छात्र स्वयंसेवकों को शिविर में भाग लेने का अवसर कुलपति प्रो.पाण्डेय ने प्रदान किया है।राजकीय संस्कृत महाविद्यालय काज़ीपुर , पटना से सोनी कुमारी एवं महिमा कुमारी तथा शिक्षा-शास्त्र विभाग के रविकांत कुमार एवं सावन कुमार चयन शिविर में सहभागिता के लिए किया गया है । उन्होंने कहा कि हमारी स्वयंसेवक अति उत्साही हैं तथा वे शिविर में अपने आदर्शों से सभी को प्रभावित करेंगे ।इस अवसर पर सी.सी डी.सी डॉ दिनेश झा , निदेशक डॉ घनश्याम मिश्र,विकास पदाधिकारी डॉ पवन झा,डॉ राम सेवक झा,कार्यक्रम पदाधिकारी पवन सहनी ,कुलपति सचिवालय से सुशील झा, सहित अनेक स्वयंसेवक उपस्थित थे ।