#MNN@24X7 दरभंगा भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि शुक्रवार को सीएम साइंस कॉलेज में मनाई गई। प्रधानाचार्य कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

मौके पर प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि भारत के संविधान के निर्माण में उन्होंने महत्त्वपूर्ण योगदान देकर देश के मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी। बाबा साहेब एक राजनीतिज्ञ, विधिवेत्ता, पत्रकार, दार्शनिक, समाज सुधारक, इतिहासकार, लेखक, अर्थशास्त्री, शिक्षाविद, स्वतंत्रता सेनानी जैसी अनेक प्रतिभाओं के धनी थे। मुश्किलों के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी।

कार्यक्रम में डा उमेश कुमार दास, डा सत्येंद्र कुमार झा, डा अजय कुमार ठाकुर, डा रोहित कुमार झा, प्रवीण कुमार झा, आदित्य नाथ झा, चेतकर झा, जितेंद्र राम, मिश्री साह, दिलीप मंडल, राम नारायण साह, जय नारायण यादव, विकास कुमार आदि उपस्थित थे।