#MNN@24X7 दरभंगा, सीपीआईएम के 24वें बिहार राज्य सम्मेलन दरभंगा का आज तीसरा दिन है। आज सम्मेलन की कार्यवाही बीते कल यानि 23दिसंबर को प्रतिवेदन पर बहस मुक्कमल पूरा करने के जवाब से शुरू हुई। आज पूरे बहस का जवाब राज्य कमिटी की ओर से राज्य सचिव कामरेड ललन चौधरी ने दिया।

बहस का जवाब देते हुए उन्होंने सभी बहुमूल्य सुझाओं को रिपोर्ट में शामिल किया। उन्होंने जवाब देते हुए कहा इस सम्मेलन का मुख्य जो निर्णय है, वह है सीपीआईएम एक जन आधारित क्रांतिकारी कम्युनिस्ट पार्टी के निर्माण में आगे बढ़ेगी।कामरेड ललन चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि हमारी पार्टी स्वतंत्र ताकतों को बढ़ाने के लिए हर मुमकिन पहल तो करेगी,मगर वाम जनवादी एकता को मजबूत करते हुए धर्मनिरपेक्ष ताकतों को वाम ताकतों के साथ जोड़ कर बिहार में एक ऐसी ताकत पैदा करने में सफल होगी,जो आने वाले समय में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने वाली भाजपा_आर एस एस को बिहार में परास्त करेगी।

उन्होंने कहा कि इस मिशन को सफल बनाने को लेकर जल्द ही हमारी पार्टी बिहार के गरीबों, भूमिहीनों, दलितों, बेरोजगारों और महिलाओं की मूल समस्याओं को चिन्हित कर आने वाले समय में निर्णायक लड़ाई लड़नें हेतु एक रोड मैप भी बनाएगी।

आज सम्मेलन में रैयाम लोहट सकरी चीनी मिल,अशोक पेपर मील चालू करने,मिथिला विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने एवं डीएमसीएच की कुव्यवस्था के खिलाफ प्रस्ताव भी ध्वनि मत से पारित किया।प्रमाण समिति का रिपोर्ट उस कमिटी के संयोजक कामरेड मनोज गुप्ता ने रखा।

प्रतिनिधियों द्वारा भरे गए परिचय पत्र के अनुसार कुल साथी 445 हिस्सा लिए।जिसमें महिला साथियों की संख्या 15/प्रतिशत शामिल हुई। उन्होंने प्रतिनिधियों के शिक्षा,उनके उम्रों का डेटा,सामाजिक बनावट,वर्गीय आधार और पेशे के अनुसार रिपोर्ट रखा,जो सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। प्रमाण समिति रिपोर्ट के बाद पार्टी राज्य सचिव कामरेड ललन चौधरी ने नई राज्य कमिटी गठन का प्रस्ताव 50 सदस्यीय रखा,जिसे सम्मेलन ने ध्वनि मत से संख्या बल को पारित किया।राज्य सचिव ने तत्काल 47 नामों को पेश करने का प्रस्ताव रखा,जो स्वीकार कर लिया गया।उन्होंने सम्मेलन के समक्ष कहा आने वाले कुछ ही दिनों में खाली तीन सीटों को भी समीक्षा कर भर लिया जाएगा।

उन्होंने राज्य कमिटी के स्थाई आमंत्रित के लिए 05 साथियों और विशेष आमंत्रित के रूप में चार साथियों का नाम पेश किया,जो ध्वनि मत से पारित हो गया।राज्य सचिव ने पार्टी में अनुशासन की रक्षा हेतु 05 सदस्यीय कंट्रोल कमीशन का नाम प्रस्तावित किया, जो ध्वनि मत से पारित हो गया। अंत में उन्होंने पार्टी के अखिल भारतीय सम्मेलन के लिए 18 साथियों के नामों का प्रस्ताव रखा, उसे भी प्रतिनिधियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ पास कर दिया।

वाद में नवनिर्वाचित राज्य कमिटी सदस्यों ने अगले कार्यकाल के लिए सर्वसम्मति से कामरेड ललन चौधरी को राज्यसचिव चुन लिया।आखिरी में पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य सह बिहार प्रभारी कामरेड अशोक धवले ने सम्मेलन का समापन किया। उन्होंने समापन करते हुए कहा कि बिहार सीपीआईएम का यह सम्मेलन काफी कामयाग रहा है।इसको सफल बनाने में उन्होंने दरभंगा के पार्टी कार्यकर्ताओं, दरभंगा के किसानों,मजदूरों और व्यवसायियों के द्वारा तन, मन और धन से दिल खोल कर सहयोग देने के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापन किया।

उन्होंने सभी प्रतिनिधियों के बीच नवनिर्वाचित राज्य सचिव और सभी नव निर्वाचित राज्य कमिटी सदस्यों को भी शुभकामना देते हुए आने वाले दिनों में पार्टी सम्मेलन के द्वारा तय टास्क को हमेशा ध्यान में रख कर लगातार जनता के साथ जीवंत संबंध बना कर लगातार काम करने का आह्वान किया।उन्होंने पूरे सम्मेलन के सभी कामों को एकता बद्ध होकर करने के लिए सभी प्रतिनिधियों को भी धन्यवाद दिया।

उन्होंने प्रतिनिधियों से कहा आज देश के सामने सबसे बड़ा खतरा आर एस एस और भाजपा के सांप्रदायिक एजेंडे से है,चुकी यह नव फंसीवाद है,जिसको ध्यान में रख कर हम सभी को इसके खिलाफ सभी दलितों,आदिवासियों और समाज के सभी तबकों को गोलबंद कर लगातार संघर्ष चलाना होगा।अंत में अध्यक्षमंडली की ओर से कामरेड सर्वोदय शर्मा ने प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही सम्मेलन समाप्ति की घोषणा की। अंतरराष्ट्रीय गान के बाद गगनभेदी नारों के साथ सभी प्रतिनिधि अपने गंतव्य को वापस हुए।