#MNN24X7 दरभंगा 14 अप्रैल, गुदरी स्थित भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सीपीआई (एम) जिला कार्यालय प्रांगण में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वाँ जयंती मनाया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ सीपी आई(एम) नेता नरेंद्र मंडल की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि संकल्प सभा आयोजित की गई अंबेडकर जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण के बाद सीपी आई आई (एम) राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा कि बाबा साहेब के जयंती के अवसर पर धर्मनिरपेक्षता लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प के साथ-साथ न्याय समानता तथा जनकल्याण के लिए संघर्षों को तेज करने का संकल्प लें वही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

उन्होंने कहा कि पार्टी आने वाले दिनों में मेहनतकश जनता के वर्गीय समस्याओं को लेकर जन संघर्ष तेज किया जाएगा इस अवसर पर गौरी शंकर राम मरनी देवी राजेश कुमार एवं अन्य शामिल थे।