#MNN@24X7 दरभंगा आपदा जोखिम सूचित ग्राम पंचायत विकास योजना सह ग्राम समृद्धि एवं सक्षमता योजना निर्माण हेतु किरतपुर प्रखंड अंतर्गत झगरुआ तरवाड़ा पंचायत कार्यालय परिसर में “सुरक्षित ग्राम: तात्पर्य एवं विशेषताएं” विषय पर पंचायत प्रतिनिधियों, जीविका कर्मियों/ दीदियों, स्थानीय संस्था प्रतिनिधियों, ग्राम आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं सामुदायिक प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण किया गया।

साथ ही योजना निर्माण प्रक्रिया के तहत सामाजिक, संसाधन, नाजुकता एवं क्षमता आकलन कार्य हितभागियों के सहयोग से पूरा किया गया। यह प्रक्रिया स्ट्रेंथनिंग इन्टर एजेंसी कोऑर्डिनेशन मैकेनिज्म फॉर डिजास्टर प्रिपेयर्डनेस एंड इंप्लीमेंटेशन ऑफ़ डीआरआर रोडमैप के तहत संपन्न कराया गया। पूरी प्रक्रिया जिला समन्वयक श्याम कुमार सिंह के निर्देशन में संपन्न कराया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया राम प्रसाद सदा ने की। बड़ी संख्या में समुदाय की महिलाओं सहित वॉलंटियर अरविंद कुमार यादव, सिंटू कुमारी, रविन्द्र पासवान,बीसी राजबिंड कामत, प्रदीप कुमार यादव, जयलाल यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया।