#MNN@24X7 दरभंगा, दिनांक 16 फरवरी को स्नेह अगेही वेल्फेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में ” जन- संवाद ” कार्यक्रम का आयोजन, शुभंकरपुर में किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यानुरागी अखिलेश कुमार चौधरी ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य श्री सर्वेश कुमार ने कहा कि मिथिला ज्ञान की भूमि रही हैl इसकी साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाना हम सबों की जिम्मेदारी हैl उन्होंने यहां के पर्यावरण पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यहां की अबो हवा और तालाबों का जल दूषित होना गंभीर पर्यावरणीय संकटों को उत्पन्न कर सकता हैl मिथिलांचल के प्रत्येक नागरिक को सचेत होकर यहां के पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने की आवश्यकता है।

साथ ही उन्होंने युवा उद्यमियों से यहां व्यापार विस्तार का आवाहन करते हुए कहा कि यहां का वातावरण इंडस्ट्री के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। युवा उद्यमी इस क्षेत्र में अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकते हैं और स्थानीय स्तर पर रोजगार भी उपलब्ध करा सकते हैं। साथ ही उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर यहां के बुद्धिजीवियों को एक मंच पर आकर इस क्षेत्र के विकास के लिए सामूहिक रूप से ध्यान देने का आग्रह भी किया। उन्होंने धनबल और बाहुबल को दरकिनार कर सही और सुचरित्र उम्मीदवारों को अपना जनप्रतिनिधि बनने का अनुरोध किया ताकि वे आपकी आकांक्षाओं पर खड़ा उतर सकें।

इस अवसर पर समाज के विभिन्न तबके के बुद्धजीवि, शिक्षक,साहित्यकार एवं समाजसेवी ने अपने अपने विचार रखें। अमिताभ कुमार सिन्हा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में लोकप्रिय साहित्यकार- शिक्षक अनुराग ने कहा कि- सर्वेश कुमार जैसे लोगों का राजनीति में आना एक शुभ संकेत है। कानूनविद विकास कुमार राय ने कहा कि बिहार की बहालियों में डोमिसाइल लागू की मांग करते हुए कहा कि विगत दिनों राज्य सरकार की बहालियों में लाखों की संख्या में अन्य राज्य के युवा चयनित हो गए और यहाँ के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है ।

डॉ चंद्रमोहन पोद्दार ने अपने विद्यालय के सुरक्षा हेतु चार दिवारी निर्माण कराने की अधियाचना की शिक्षिका रीतु प्रज्ञा ने पर्यावरण सुरक्षा और नदियों की स्वच्छता हेतु प्रयास करने का आग्रह किया। रंजीत कुमार श्रीवास्तव (अध्यक्ष,चित्रगुप्त पूजा समिति व ट्रस्ट) ने चित्रगुप्त परिसर में पुस्तकालय निर्माण की ओर ध्यान आकृष्ट किया।

इस अवसर पर मोद मंडली के अध्यक्ष श्रवण कुमार झा, चित्रगुप्त पूजा समिति व ट्रस्ट के सचिव राकेश कुमार श्रीवास्तव, साहित्यकार आशीष अकिंचन, साहित्यकार हीरालाल सहनी, शिक्षक वैद्यनाथ पोद्दार, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला सचिव अजित कुमार आदि ने विचार व्यक्त करते हुए जन संवाद की महत्ता पर प्रकाश डाला।

विषय प्रवेश के माध्यम से भाजयुमो जिला अध्यक्ष बालेन्दु झा बाला ने वर्तमान सामाजिक परिप्रेक्ष्य में जनप्रतिनिधि की भूमिका के साथ-साथ अपने क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू कराया। अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में अखिलेश कुमार चौधरी ने कहा कि- सर्वेश कुमार एक सुलझे हुए जनप्रिय जनप्रतिनिधि है। इनसे उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन की उम्मीद है।

इस अवसर पर अमरजीत अमर,सामाजिक कार्यकर्ता पुनीत कुमार, नीरज कुमार, जलज कुमार गोपी, मुन्ना झा, शंभु नारायण चौधरी, सूबेदार नंद किशोर साहु, शिक्षिका भारती रंजन ,संतोष कुमार झा आदि उपस्थित हुए।धन्यवाद ज्ञापन बालेन्दु कुमार बाला ने किया।