-समस्तीपुर और मधुबनी जंक्शन पर बवाल, ऐसी कोच के शीशे तोड़े गए।

#MNN@24X7 दरभंगा, महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु इतने उग्र हो सकते हैं,ऐसा किसी ने नहीं सोचा था. उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब मधुबनी और समस्तीपुर जंक्शन पर ट्रेन में बैठने के लिए जमकर बवाल हुआ. आक्रोशित श्रद्धालुओं ने ट्रेन के कोच में जमकर तोड़फोड़ की. कई एसी कोच के शीशे तोड़ दिए गए. इस घटना में कई यात्री जख्मी भी हुए. दरअसल, यह बवाल मधुबनी जंक्शन से शुरू हुआ है. महाकुंभ जाने के लिए प्लेटफार्म पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे.

भीड़ इतनी थी कि प्लेटफार्म पर पैर रखने की जगह नहीं था. ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म में प्रवेश की बैठने के लिए अफरा-तफरी मच गयी. ट्रेन जयनगर से चलकर आयी थी. इसलिए पहले से यात्रियों से भरी हुई थी. इस कारण कई श्रद्धालु नहीं चढ़ पाए. ट्रेन में चढ़ने और महाकुंभ नहीं पहुंच पाने के कारण कुछ श्रद्धालु आक्रोशित हो गए. इसके बाद ट्रेन में जमकर तोड़फोड़ की. कई एसी कोच के शीशे तोड़ दिए गए. पहले से बैठे एसी कोच के कई यात्री जख्मी हो गए.