#MNN@24X7 दरभंगा नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर केवटी प्रखंड के हनुमान नगर मे किया गया जिनका का शुभारंभ बिबेकानंदजी के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया कार्यक्रम निर्भय कुमार उर्फ टुन्ना जी अध्यक्षता मे किया गया।
वही मौके पर बजरंग दल प्रखंड संयोजक कृष्णा कुमार ने बताया स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मठ, रामकृष्ण मिशन और वेदांत सोसाइटी की नींव रखी. 1893 में अमेरिका के शिकागो में हुए विश्व धार्मिक सम्मेलन में उन्होंने भारत और हिंदुत्व का प्रतिनिधित्व किया था. हिंदुत्व को लेकर उन्होंने जो व्याख्या दुनिया के सामने रखी, उसकी वजह से इस धर्म को लेकर काफी आकर्षण बढ़ा है बुद्धिमान, ज्ञानी, उदारमना, परोपकारी एवं गरीबों की रक्षा की है।
इसी क्रम में हम लोग आज मरीजों की सेवा में लगे हैं जिसमें लगभग150 मरीज को दिखाया गया और मुफ्त में दवा भी वितरण किया गया जिसमें डाक्टरों की टीम-उज्जवल साही, मनीष कुमार, प्रिंस सिंह , प्रिंस कुमार ,धीरज चौधरी ,रौशन ठाकुर ,स्कूल प्रधानाचार्य राम बुझावन यादव, शुभम् कुमार यादव, संतोष कुमार, राजा कुमार, राहुल, प्रिंस , सोनू, नितिश , सुभाष,गैरव, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।