#MNN@24X7 दरभंगा आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एन एम ओ के प्रांतीय सम्पर्क अधिकारी डॉ आमोद कुमार झा ने बताया कि एन. एम .ओ .बिहार प्रांत एवं सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में सम्पूर्ण बिहार में लगभग 600 सेवा बस्तीयों में “स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य सेवा यात्रा ” अभियान के अन्तर्गत नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार 12 जनवरी को है ।

विदित हो दरभंगा जिला में 31 सेवा बस्तीयों में निशुल्क चिकित्सा शिविर के साथ स्वास्थ्य चेक अप,मुफ्त जांच, दवा वितरण एवं जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जरूरत मंदों को सेवा प्रदान करने के साथ ही स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।