अशोक पेपर मिल 20 महीने में चालू करने का वादा, श्याम भारती बोले— हायाघाट को देंगे नया रूप।
जनसमर्थन में उमड़ा हायाघाट, श्याम भारती ने कहा— जनता के हक की आवाज बनेगा महागठबंधन।
#MNN24X7 हायाघाट (दरभंगा), 29 अक्टूबर 2025
महागठबंधन समर्थित सीपीएम प्रत्याशी कामरेड श्याम भारती ने बुधवार को हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने इमामत, पूर्वी बिलासपुर, रजौली, रसूलपुर, घोषरामा, बांसडीह, वेस्ट बिलासपुर सहित दर्जनों गांवों में लोगों से मुलाकात की और समर्थन की अपील की।

श्याम भारती ने मतदाताओं से कहा कि बिहार को बदलने के लिए इस बार परिवर्तन का मत दें। उन्होंने विश्वास दिलाया कि यदि जनता उन्हें सदन तक भेजती है, तो हायाघाट की समस्याओं को हर सत्र में उठाया जाएगा।

उन्होंने कहा, “हम हायाघाट को एक मॉडल विधानसभा बनाएंगे। यहां के पुल, नाली और सड़कों की स्थिति बदली जाएगी। बंद पड़े अशोक पेपर मिल को 20 महीने के अंदर चालू कराया जाएगा ताकि यहां के युवाओं को रोजगार मिल सके। साथ ही, क्षेत्र में नये उद्योग-धंधे स्थापित कर पलायन पर रोक लगाई जाएगी।”

जनसंपर्क के दौरान जनसमर्थन की भारी लहर देखने को मिली। लोगों ने जगह-जगह श्याम भारती का स्वागत माला, पाग और चादर से किया। कई स्थानों पर लोगों ने उन्हें अग्रिम जीत की बधाई देते हुए मिठाई खिलाई और चंदा कोष में सहयोग दिया।

इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. मुन्ना खान ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में एक ओर धनबल है, तो दूसरी ओर जनबल। महागठबंधन का प्रत्याशी जनता के बीच संघर्षशील छवि का प्रतिनिधि है।
उन्होंने कहा, “श्याम भारती ने छात्र जीवन से ही संघर्ष किया है। अब वे सदन के अंदर पहुंचकर जनता की आवाज को मजबूती देंगे और हक-हकूक की लड़ाई लड़ेंगे।”
जनसंपर्क अभियान में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव डॉ. खुदादाद, राजद प्रखंड अध्यक्ष अहमद सिद्दीकी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद चांद, सीपीआई नेता मोहम्मद कलाम, मो. फैयाज, भुट्टा खान, गणेश चौधरी, प्रमोद यादव, जहांगीर आलम, सैयद मुमताज अली, लक्ष्मण पासवान, रंजीत दास, अनवारूल हक, मोहम्मद शोएब, शमशाद रिजवी, रंजय यादव, मोहम्मद गुलाम हैदर, मोहम्मद ईद भारती, दुर्गानंद झा, विजय यादव, बाबा भूतनाथ, मोहम्मद तौसीफ खान सहित कई नेता मौजूद रहेंगे।
