#MNN24X7 दरभंगा, श्रम संसाधन विभाग के निर्देश के आलोक में जिले के दिव्यांगजनों के लिए विशेष नियोजन शिविर-मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन 09 सितम्बर को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से विश्वविद्यालय सूचना एवं मार्गदर्शन केन्द्र, नरगौना पैलेस, दरभंगा में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे दिव्यांगजनों की उनकी माँग के अनुरूप पुस्तके भी उपलब्ध करायी जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिले के अधिक से अधिक शिक्षित और रोजगार के इच्छूक दिव्यांगजनों को इस कार्यक्रम में भाग लेकर लाभ उठावें।