#MNN@24X7 दरभंगा, कल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला परिषद् की विस्तारित बैठक जिला कार्यालय लालबाग में जिला सचिव मंडल सदस्य सुधीर कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव व पूर्व विधायक रामनरेश पांडे ने कहा कि पार्टी लगातार आम जनों के सवालों को लेकर संघर्षरत है। पार्टी अपने 99 वर्षों में समाज के अंदर कई कुर्तियों और शोषण के खिलाफ संघर्ष को तेज किया। वही इससे आम जनों को निजात दिलाया है।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय स्थापना शताब्दी वर्ष 26 दिसंबर 2024 से 25 दिसंबर 2025 तक मनाने का निर्णय लिया है। इस बीच हम अपने 99 वर्षों के इतिहास को आम जनों के बीच ले जाएंगे और वर्तमान स्थिति में नए संघर्षों को तेज करेंगे। वही राज्य और केंद्र में बैठी जनता विरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष को तेज करेंगें।

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय परिषद के सदस्य मिथिलेश झा ने कहां की हम लोग इस वर्ष पार्टी स्थापना दिवस पर 26 दिसंबर को पूरे देश के जितने भी पार्टी सदस्य है अपने घर पर पार्टी के झंडा को फहराकर लोगों के बेहतर जीवन के लिए संघर्ष हेतु संकल्प लेगें। इस कड़ी में हमलोग राज्य व केंद्र सरकार के जन विरोधी नीतियों को आम जनता के बीच ले जाएंगे। वही जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष कर देश के अंदर एक बेहतर विकल्प खड़ा करेंगे। वही सत्ता में बैठी राज्य और केंद्र की जन विरोधी नीति वाली सरकार को उखाड़ फेकेगें।

बैठक में जिला सचिव नारायण जी झा के प्रस्ताव पर 10 दिसंबर को आम जनों के ज्वलंत सवालों को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। वहीं 14 दिसंबर को सिंघवारा के शंकरपुर पंचायत में इंसाफ मंच का जिला कन्वेंशन, 24 दिसंबर को पार्टी स्थापना दिवस समारोह एवं नवीकरण समापन समारोह, तीन, चार एवं पॉंच मार्च को मोतिहारी में किसान सभा के राज्य सम्मेलन में जिला के सैकड़ो किसानों की भागीदारी, 25-26 दिसंबर 2024 तक सभी पार्टी सदस्य का नवीकरण आदि योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

बैठक में जिला सह सचिव राजीव चौधरी, रामनरेश राय, चंदेश्वर सिंह, विश्वनाथ मिश्र, शरद कुमार सिंह, विद्या देवी, अहमद अली तमन्ने, जिवछ पंडित, लाल बिहारी भगत, सत्यनारायण पासवान, हर्ष राजवर्धन, लोकेश नाथ झा, ललित कुमार मिश्रा, महेंद्र साह, गुड्डू यादव, गौतमकांत चौधरी, चंद किशोर झा, सुखदेव महतो, राम उदगार साहू, मणिकांत झा, रविंद्र राय, शिवकुमार सिंह, रोहित महतो, वरुण कुमार झा, शशि रंजन प्रताप सिंह, मो०अरशद सिद्दीकी आदि उपस्थित है।