चयनित 10 छात्र एवं 10 छात्राएं एक दलनायक कार्यक्रम पदाधिकारी के नेतृत्व में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
#MNN24X7 दरभंगा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी के आदेश से आगामी 10 सितंबर को पूर्वाह्ण 10 बजे से विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर-2025 हेतु विश्वविद्यालय स्तरीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें चयनित 10 स्वयंसेवक एवं 10 स्वयंसेविकाएं दलनायक के रूप में एक कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ 13 सितंबर, 2025 को मगध महिला कॉलेज, पटना में आयोजित राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता में भाग लेंगे।ज्ञातव्य है कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से विभिन्न चरणों में चयनित 200 स्वयंसेवक 26 जनवरी, 2026 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड शिविर में सहभागी बनेंगे।
इससे पहले नवंबर के प्रथम सप्ताह में सेन्ट्रल जोन हेतु स्वयंसेवकों को पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 10 दिनों का आयोजन में भाग लेना होगा।
कार्यक्रम समन्वयक एवं संयोजक डॉ आर एन चौरसिया ने बताया कि जो स्वयंसेवक विगत वर्षों में उच्च कोटि का कार्य किया हो, शारीरिक रूप से स्वस्थ हो, मार्च पास्ट अच्छा हो, एनएसएस में 1 वर्ष पूरा किया हो तथा माय भारत पोर्टल पर रजिस्टर्ड हो, उनका ही चयन किया जाएगा।
डॉ चौरसिया ने बताया कि प्रतियोगिता में चयन के लिए स्वयंसेवक की ऊंचाई 165 से 180 सेमी तथा स्वयंसेविका के लिए 155 से 170 सेमी आवश्यक है। साथ ही वे कार्यक्रम पदाधिकारी के संबंधी न हो, पहले प्री आर डी कैंप में भाग न लिया हो, अविवाहित हो, 20 मिनट तक परेड कर सकें तथा 10 मिनट में डेढ़ किलोमीटर दौड़ सकें। उन्होंने बताया कि सेन्ट्रल जोन में चयनित स्वयंसेवक 1 जनवरी से 31 जनवरी, 2026 के बीच दिल्ली में रहकर अनुशासित ढंग से परेड करेंगे, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा इस दौरान उन्हें अनेक मंत्रियों, प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति आदि से भी मिलने का सुअवसर प्राप्त होगा।
