#MNN24X7 दरभंगा 20 मार्च, कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान में 113वाँ बिहार दिवस समारोह 2025 का आयोजन को लेकर जिलाधिकारी राजीव रौशन के निर्देशानुसार ऑडिटोरियम दरभंगा में विविध और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

बिहार और जिला के उत्कृष्ट कलाकारों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित प्रतिभागी, कलाकारों,मिथिला पेंटिंग/टेराकोटा कार्यशाला प्रशिक्षक,मंच संचालक,मिथिला पेंटिंग प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिता आयोजित होगी।

उल्लेखनीय है कि उक्त कार्यक्रम के अवसर पर प्रतिभागी कलाकारों का नाम है जिनमें ऋषिकेश कुमार मिश्रा गायन विद्या, डॉ.सुमित मल्लिक ध्रुपद गायन, सौम्या मिश्रा मैथिली लोकगीत एवं पार्श्व गायन, साहित्य मल्लिक एवं संगीत मल्लिक गायन,नन्द किशोर साहु गीतकार/साहित्यकार,समयिक परिवेश अशोक कुमार सिंह सांस्कृतिक कार्यक्रम,नटराज आर्ट एंड कल्चरल चैरिटेबल ट्रस्ट मोहित कुमार नृत्य कला,सकार कलाकृति सवीर सांस्कृतिक कार्यक्रम,जगदीश पंडित टेराकोटा प्रशिक्षक,गुड्डू पंडित टेराकोटा प्रशिक्षक, रौशन राज मिथिला पेंटिंग/टेराकोटा प्रशिक्षक,तारा कुमारी मिथिला पेंटिंग/टेराकोटा प्रशिक्षक, सागर सिंह मंच संचालक,राम बुझावन यादव रमाकर मंच संचालक, कुमारी चंदना (नृत्य मंजरी) शास्त्रीय नृत्य ओडीसी, किलकारी दरभंगा सांस्कृतिक प्रस्तुति,प्रो.बीरेंद्र नारायण सिंह मिथिला पेंटिंग विशेषज्ञ एवं प्रोफेसर उमेश कुमार मिथिला पेंटिंग विशेषज्ञ शामिल है। नेहरू स्टेडियम दरभंगा में खेलकूद प्रतियोगिता के तहत बालक और बालिका वर्ग के लिए कबड्डी आदि आयोजन होगा ।कार्यक्रम की सफलता के लिए जिलाधिकारी के द्वारा वरीय अधिकारियों की अध्यक्षता में कई संभाग का गठन किया गया है।

बिहार दिवस के अवसर पर प्रेक्षागृह दरभंगा में कार्यक्रम की रूपरेखा:- बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित सभी कार्यक्रमों में सभी जिलेवासी सादर आमंत्रित हैं।