#MNN24X7 दरभंगा, आगामी 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक ऋण संबंधी मामलों के निष्पादन को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकार शिव गोपाल मिश्र ने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने कहा कि जिलेभर में सैकड़ों बैंकिंग शाखाएं हैं, जिनमें हजारों की संख्या में ऋणसंबधी ऐसे मामले होंगे जिसमें बैंकों और ऋणधारकों के बीच ऋण चुकाने को लेकर आपसी सहमति नहीं बन रही होगी।

ऐसे ही मामलों का चयन कर राष्ट्रीय लोक अदालत में लाना है,जहां दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का सफल प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के लिए सभी को अपने अपने स्तर पर जिम्मेदारी लेनी होगी।
उन्होंने कहा कि कई बैंकों से अभी तक चयनित ऋणधारकों की सूची एवं नोटिस प्रारूप अप्राप्त है। ऋणधारकों को भी एक उचित समय मिलनी चाहिए जिसमें वह ऋण चुकाने को लेकर तैयारी कर सके। इसके लिए लोक अदालत के इतने दिन पूर्व उनको नोटिस प्राप्त हो जाना चाहिए कि वे तैयार हो सके।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि बैंकों में प्री-सीटिंग शुरू कर ऋणधारकों को प्रेरित करें। इसके लिए विशेष हेल्प डेस्क बनायें, प्रचार प्रसार करें ।

बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी,एलडीएम सहित बैंकों के अधिकारी मौजूद थे।