#MNN@24X7 दरभंगा मेडिकल कॉलेज शताब्दी आयोजन एवं ग्लोबल एल्यूमिनी मीट 2025 के अवसर पर गेम्स, स्पोर्ट्स और को-करिकुलर एक्टिविटीज का 17 फरवरी से “स्पर्धा 2025” के नाम से स्पोर्ट्स वीक आयोजित की जाएगी।यह जानकारी खेल कूद आयोजन समिति केअध्यक्ष डॉक्टर हरी दामोदर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि दिनांक 17 फरवरी 2023 से दरभंगा प्रीमियर लीग

क्रिकेट मैच आयोजित किए जाएंगे। प्रीमियर लीग में भाग लेने वाले क्रिकेट टीमों की नीलामी ऑडिटोरियम में हुई, जिसमें फ्रेंचाइजी डॉक्टर अलका झा, डॉक्टर के एन मिश्रा, डॉक्टर संजय झा, डॉक्टर हरी दामोदर सिंह, डॉ नवीन और डॉ गौरी शंकर झा ने बोली लगाकर टीमों को खरीदा।

खरीदी गई टीमें दिनांक 17 फरवरी से शुरू होने वाले लीग मैच में खेलेंगी और विजयी टीम सेमीफाइनल और फाइनल में भाग लेंगी। क्रिकेट के अलावा आउटडोर गेम्स में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, और फुटबॉल शामिल होंगे। वॉलीबॉल के नीलामी में डॉक्टर के एन मिश्रा और डॉक्टर रिजवान हैदर ने बढ़ चढ़कर बोली लगाकर टीमों को खरीदा। कैरम बोर्ड, टेबल टेनिस शतरंज एवं ब्रिज की प्रतियोगिताएं इंडोर गेम्स के रूप में होंगी।

प्रतियोगिताएं महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग स्थानों पर होगी। महिला छात्रावास में लड़कियों के लिए और मेल हॉस्टल के सामने की फिल्ड में पुरुष प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।इन आयोजनों का विधिवत उद्घाटन महिला छात्रावास में 17 फरवरी 2025 को 12:00 बजे और पुरुष छात्रावास में 12:30 बजे होगा। क्रिकेट मैच का उद्घाटन 7:00 बजे होगा।

उद्घाटन समारोह में प्राचार्य डॉक्टर अलका झा, अधिक्षका डॉक्टर शीला झा , पूर्व प्राचार्य डॉक्टर के एन मिश्रा, आयोजन सचिव सुशील कुमार, खेल कूद समिति के अध्यक्ष डॉक्टर हरी दामोदर सिंह एवं डॉक्टर रिजवान हैदर कॉलेज के शिक्षक एवं आयोजन समिति के सदस्य भाग लेंगे।