#MNN24X7 दरभंगा 15 नवम्बर,
श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार पटना के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से 18 नवम्बर को राजकीय आई.टी.आई बेनीपुर तथा 19 नवम्बर को मिथलांचल प्राईवेट आई.टी.आई मब्बी दरभंगा और 20 नवम्बर 2025 को राजकीय आई.टी.आई बिरौल में Motherson Automotive Elastomers Technology द्वारा 11:00 बजे पूर्वाहन से 3:00 बजे अपराहन् तक जॉब कैम्प का आयोजन किया जाना है।
उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैम्प Machine Operator के लिए, कुल 250 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 10th/12th/ITI उत्तीर्ण अभ्यर्थी की बहाली की जाएगी। जिसके लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित है। कम्पनी द्वारा 10th/12th उत्तीर्ण अभ्यर्थी को 18722 रूपये प्रतिमाह (CTC) +1620 Attendance Awards TOTAL-20342 तथा ITI उत्तीर्ण अभ्यर्थी को 19740 रूपये प्रतिमाह (CTC) +1620 Attendance Awards TOTAL-21360 दिया जाएगा।
नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थी को सेक्टर D14, नोएडा दिल्ली में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इस जॉब कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठावे।
जॉब कैम्प में भाग लेने हेतु अभ्यर्थी के लिए नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Portal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से अथवा नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं, साथ ही साथ वांछित अभ्यर्थी इस जॉब कैम्प में भाग लेने हेतु अपना बायो डाटा,सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रंगीन फोटो-05, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र की छाया प्रति साथ लाऐ।
जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।
