कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में दी जाएगी जानकारी।
#MNN@24X7 दरभंगा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा रंजन देव द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार-सह-जिला सत्र न्यायाधीश, दरभंगा के निर्देश के आलोक में *जनवरी माह* में दरभंगा के विभिन्न प्रखण्डों के पंचायतों में विभिन्न विषयों पर विधिक जारूकता कार्यक्रम का आयोजन होगा।
उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में 19 जनवरी 2025 (रविवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे से बिरौल प्रखंड के साहो पंचायत भवन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता नूर अली खान, मोबाईल नम्बर – 9534981242 एवं पारा विधिक स्वयं सेवक इम्तियाज अहमद खान द्वारा नालसा योजना 2015 (तस्करी और बाल तस्करी के शिकार),व्यावसायिक एवं यौन शोषण, बिहार मोटर संशोधन नियमावली 2021, पर्यावरण संरक्षण, बिहार में बच्चों को बचाओ एवं महत्व योजना का संचालन, गरीबी उन्मूलन योजनाएं, वाणिज्यिक विवाद में पूर्व संस्था मध्यस्थता और निपटान एवं आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में 02 फरवरी 2025 (रविवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे से बेनीपुर प्रखण्ड के नगर परिषद वार्ड नंबर09 आंगनबाड़ी केंद्र में विधिक जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा।
कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्रा मोबाईल नम्बर – 6280694227 एवं पारा विधिक स्वयं सेवक गुड़िया कुमारी द्वारा नालसा योजना, 2018 (यौन उत्पीड़न/अन्य अपराध की पीड़ित/बचे महिलाओं के लिए मुआवजा योजना, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य कार्य स्थल पर महिलाओं का यौनउत्पीड़न( रोकथाम निषेध और निवारण) अधिनियम 2013,अर्थात पॉश अधिनियम 2013, मेडिको लीगल शिविर, केंद्र एवं राज्य सरकार की गरीबी उन्मूलन योजना पर,पीसी एवं पीएनडीटी अधिनियम 1994 एवं आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जानकारी दी जाएगी।