#MNN@24X7 दरभंगा, 08 जनवरी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री रंजन देव द्वारा बताया गया कि पारा विधिक स्वयंसेवक के चयन हेतु आमंत्रित किये गये आवेदन के आलोक में अभ्यर्थियों का साक्षात्त्कार 19 जनवरी 2025 को ए.डी.आर-सह-मध्यस्थता केन्द्र जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय दरभंगा के प्रांगण में निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी संबंधित कागजात की छायाप्रति एवं मूल प्रति के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित होंगे। दिनांक 19.01.2025 (रविवार) को रिर्पोटिंग समय 09:00 A.M. है।
पारा विधिक स्वयंसेवक के चयन प्रक्रिया संबंधी सभी प्रकार के Updates व्यवहार न्यायालय, दरभंगा के बेवसाइट https://darbhanga.dcourts.gov.in/ पर समय-समय पर उपलब्ध रहेगा।