#MNN24X7 दरभंगा, 19 मई, श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार पटना के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से 22 मई 2025 (गुरुवार) को संयुक्त श्रम भवन (रामनगर आई. टी.आई के निकट) लहेरियासराय,दरभंगा के कार्यालय परिसर में FUSION FINANCE LTD. द्वारा 11:00 बजे पूर्वाह्न से
3:00 बजे अपराहन् तक जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

साथ ही इसमें RO,SRO के लिए कुल 80 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 12th / ITI उत्तीर्ण अभ्यर्थी की बहाली की जाएगी। जिसके लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित है।

कम्पनी द्वारा अभ्यर्थी को 154200 से 163200 वार्षिक (CTC) वेतन सहित अन्य मुफ्त आवास इनसेन्टिव,फ्युल खर्च प्रतिमाह दिया जाएगा।

नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थी को बिहार के सभी जिलों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थी को दो पहिया वाहन एवं चालक लाईसेन्स होना अनिवार्य है,इसलिए आप सभी वांछित अभ्यर्थी को सूचित किया जाता है कि इस जॉब कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठावे।

इस जॉब कैम्प में भाग लेने हेतु अभ्यर्थी के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इकच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Portal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से व इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते है। साथ ही साथ वांछित अभ्यर्थी इस जॉब कैम्प में भाग लेने हेतु अपना बायो डाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रंगीन फोटो-05, आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र की छाया प्रति साथ अवश्य लाएगें।

जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।