— मिथिला के लिए बड़ी उपलब्धि, गंगवारा में नवनिर्मित अस्पताल टाटा मेमोरियल का ब्रांच बनेगा
— टाटा मेमोरियल के अधिकारी व चिकित्सकों के साथ नगर विधायक ने किया अस्पताल का भ्रमण
— कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर नगर विधायक ने प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ किया बैठक

#MNN@24X7 दरभंगा, सदर प्रखंड के गंगवारा में 50 करोड़ की राशि से गौशाला की भूमि पर नवनिर्मित 200 बेड के अस्पताल का शुभारंभ 23 जनवरी को बिहार के स्वास्थ्य, कृषि सह दरभंगा के प्रभारी मंत्री मंगल पाण्डेय करेंगे। ये जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेता, विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह नगर विधायक संजय सरावगी ने टाटा मेमोरियल के अधिकारी व चिकित्सकों के साथ अस्पताल भ्रमण के दौरान दी। उन्होंने कहा कि दरभंगा निरंतर स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। 23 जनवरी को दरभंगा के स्वास्थ्य सेवाओं में एक और नया आयाम जुड़ जायेगा।

आगामी कार्यक्रम को लेकर नगर विधायक सरावगी ने अस्पताल प्रांगण में दरभंगा सदर विधानसभा के प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक की। जहां उन्होंने तैयारियों के विषय पर विचार-विमर्श पर किया और कार्यकर्ताओं को अलग-अलग दायित्व सौंपा। उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को अपराह्न 12 बजे कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसकी तैयारी में किसी प्रकार की कमी न रह जाए, इस बात का विशेश ध्यान रखें।

विधायक सरावगी ने बताया कि उनकी पहल पर ही गंगवारा में अस्पताल का निर्माण हुआ है। वे वर्ष 2010 से ही अस्पताल बनने के प्रयास में लगे थे। अस्पताल चालू होने से क्षेत्रवासियों का सपना पूरा होगा। इससे स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य की सुविधा और रोजगार के अवसर बनेंगें।

नगर विधायक ने कहा कि ये अस्पताल टाटा मेमोरियल हॉस्पीटल का एक ब्रांच होगा। जहां विशेष रूप से कैंसर के मरीजों का ईलाज किया जायेगा। टाटा मेमोरियल हॉस्पीटल कैंसर के इलाज के क्षेत्र में विश्वभर में प्रसिद्ध है। उसका दरभंगा में ब्रांच स्थापित होना, पूरे मिथिला के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इससे दरभंगा सहित आसपास के जिले के मरीजों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। उन्हें स्थानीय स्तर पर ही बेहतर उपचार मिल सकेगा। भ्रमण के दौरान नगर विधायक ने संबंधित अधिकारियों को भी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया।

मौके पर भाजपा के सुजीत मल्लिक, अंकुर गुप्ता, राजू तिवारी, रतन पासवान, रमेश झा, पिंटू भंडारी, संगीत कुमार साह, रविकांत झा, आरती कुमारी, रमेश प्रसाद, कौशल सहनी, रविन्द्र सहनी, जयराम ठाकुर, आकांक्षा रानी, मुन्ना राम, रामविलास यादव, विपीन पासवान, ब्रम्हदेव यादव, दीपक पासवान, कृष्णानंद गिरी राहुल कुमार पासवान, शबीरउद्दीन, शफी अहमद आदि उपस्थित थे।