#MNN@24X7 दरभंगा, श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार पटना के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से दिनांक-25 फरवरी 2025 (मंगलवार) को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिरौल (सरकारी आई० टी० आई०) के कार्यालय परिसर में Quess Corp LTD. द्वारा 11:00 बजे पूर्वाहन से 3:00 बजे अपराहन् तक जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

इसमें Tranee-(Tata Motors,Fiat Motors, Bharat Seats, Dixon Tec, Reliance, Industres. Ltd)) के लिए, कुल 450 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 10th 12th, ITI Diploma, Graduation उत्तीर्ण पुरूष अभ्यर्थी की बहाली की जाएगी। जिसके लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। कम्पनी द्वारा अभ्यर्थी को 10701 से 16000 रूपये (CTC) वेतन सहित अन्य मुफ्त मेडिकल, इनसेन्टिव, कैनटीन, ओभर टाईम प्रतिमाह दिया जाएगा। नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थी को नोएडा, गुड़गाँव, पूणे, गुजरात में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसलिए सभी वांछित अभ्यर्थी को सूचित किया जाता है कि इस जॉब कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठावे।

इस जॉब कैम्प में भाग लेने हेतु अभ्यर्थी के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इकच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Portal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से व इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते है। साथ ही साथ वांछित अभ्यर्थी इस जॉब कैम्प में भाग लेने हेतु अपना बायो डाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रंगीन फोटो-05, आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र की छाया प्रति साथ अवश्य लाएगें।

जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।