#MNN24X7 दरभंगा, 25 नवम्बर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, दरभंगा कृष्णानंद सदा एवं सहायक आयुक्त, मद्य निषेध प्रदीप कुमार द्वारा बताया गया कि नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर 26 नवम्बर 2025 को प्रातः 7:30 बजे स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाला जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर आयोजित प्रभात फेरी के लिए निम्न रूप से रूट चार्ट का निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रभात फेरी दरभंगा समाहरणालय के गेट नम्बर – 3 से प्रारंभ होकर आदर्श मध्य विद्यालय – नेहरू स्टेडियम – लोहिया चौक – लहेरियासराय टावर होते हुए पुनः दरभंगा, समाहरणालय के गेट नम्बर – 03 पर समाप्त होगी।
उन्होंने कहा कि इस प्रभात फेरी में काफी संख्या में छात्र/ छात्राएँ सम्मिलित होंगे।
