दरभंगा जिला के नगर थाना के द्वारा चोरी की गई 47 मोबाइल, 01 लैपटॉप के साथ 02 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

#MNN@24X7 दरभंगा, सदर अनुमंडल के नगर थाना कांड संख्या 186 /24 जो मोबाइल छीनने की घटना घटित होने के आरोप पर अंकित किया गया था। उक्त कांड में वैज्ञानिक अनुसंधान के पश्चात चोरी के मोबाइल धारक दिनेश महतो को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ़्तार किया गया।

उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर जिस मोबाइल दुकानदार से मोबाइल ख़रीदा गया था उसके दुकान पर छापेमारी की गई है जहाँ से चोरी के 46 अन्य मोबाइल एवं एक लैपटॉप बरामद किया गया है ।मोबाइल दुकानदार की भी गिरफ़्तारी की गई अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-
01.दिनेश कुमार आनंद, पे० सीताराम महतो, सा० मुफ्ती मोहल्ला लालबाग ,थाना कोतवाली , जिला दरभंगा। 02. राहुल कुमार बैठा, पे० नंद किशोर बैठा, सा० खपरपुरा, थाना – मोरो, जिला- दरभंगा ।

बरामदगी :-
01. 47 मोबाइल
02. 01 लैपटॉप।