आशा, जीविका, रसोईया, ममता, कुरियर, व 102 एम्बुलेंस कर्मी समेत सभी स्कीम कामगारों को न्यूनतम मजदूरी दो,ऐकटू।
#MNN@24X7 25 दिसंबर, आज ऐकटू से सम्बद्ध आशा व जीविका के जिला के नेताओं की बैठक आदर्श मध्य बिद्यालय लहेरिया सराय में हुआ तदोउपरान्त विद्यालय रसोइया संघ की बैठक सह कान्वेंशन माले कार्यालय में जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान के अध्यक्षता में हुआ जिसे सम्बोधित करते हुए ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स फ़ेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव सह आशा कार्यकर्ता संघ के राज्य अध्यक्ष सह बिहार विधान परिषद सदस्य कॉमरेड शशि यादव ने कहा पटना और दिल्ली की नीतीश मोदी सरकार सभी तरह के स्कीम कामगारों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दे रही है,विगत दिनों पटना विधानसभा के समक्ष बड़े प्रदर्शनों के जरिये नीतश सरकार से अपनी मांगों को रखा तत्काल सरकार के द्वारा आश्वाशन के बाबजूद आज तक इन स्कीम कामगारों के माँग को पूरा नहीं किया गया है जिससे इस स्कीम कामगारों में भारी आक्रोश है, बार बार बिधान सभा सत्र के दौरान मेरे और भाकपा माले के अन्य विधायक के द्वारा आवाज उठाने के वाबजूद नीतश सरकार को सुनाई नहीं दे रहा है सरकार महिला स्कीम कामगारों को वेगार का नौकर समझती है जिसका जबाब आने वाले विधान सभा चुनाव में बिहार के महिला स्कीम कामगार नीतश सरकार से बदला लेगी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए ऐकटू के जिला सचिव उमेश प्रसाद साह ने कहा बिहार के सरकार को महिला कामगारों देने के लिए पैसे नहीं है लेकिन चुनाव में वोट के लिए महिला संवाद के नाम पर दो सौ छब्बीस करोड़ का प्रावधान वजट में किया है जिसका सही जबाब ये महिला कामगार आने वाली चुनाव में देगी, 25 जनवरी को बदलो बिहार एकजुटता समागम दरभंगा में कामगारों का महा जुटान होगा, आज के बैठक को खेग्रामस के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य देवेंदर कुमार, माले नेता सत्यनारायण पासवान पप्पू, आशा नेत्री व फैसलिटेटर सुधीरा देवी,अनीता देवी,जीविका से गणेश पासवान, रेखा देवी, विद्यालय रसोईया संघ के सुरेन्द्र पासवान, नीलम देवी, पूनम देवी आदि ने सम्बोधित किया।