#MNN@24X7 दरभंगा, 21 फरवरी, विंग कमांडर एयर फोर्स स्टेशन दरभंगा द्वारा बताया गया कि वायुसेना स्टेशन दरभंगा अपने अधिकार क्षेत्र के भीतर सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जा रहा है। हालांकि,सुरक्षा के प्रति संवेदनशील प्रकृति के कारण,किसी भी नागरिक निर्माण के लिए वायुसेना सीमा के आसपास 900 मीटर के क्षेत्र को साफ करना आवश्यक है,जिस क्षेत्र के भीतर प्रतिबंध लगाया जाना है।
जिलाधिकारी दरभंगा श्री राजीव रौशन ने एयर फोर्स स्टेशन के आस पास क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश नगर आयुक्त दरभंगा नगर निगम,अनुमंडल पदाधिकारी सदर दरभंगा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर को दिया।