#MNN24X7 दरभंगा, 11 अप्रैल, जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा आपदा से बचाव हेतु पर्यवेक्षण गृह और बाल गृह में आवासित किशोरों के बीच कराया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण।
लू,व्रजपात,भूकंप आदि से बचाव हेतु आयोजित प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए वरीय उप समाहर्ता सह सहायक निदेशक प्रियंका कुमारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से विशेष रूप से सीखने और समझने का मौका मिलता है।
उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है।,प्रशिक्षण और सावधानी से आपदा के दौरान जीवन को बचाया सकता है । इससे जीवन में सकारात्मक बदलाव भी आयेगा।
उन्होंने बाल देख भाल संस्थानों में आवासित बच्चों के संरक्षण को लेकर किए जा रहे उपायों की चर्चा करते हुए गृह कर्मियों से संवेदनशीलता के साथ काम करना है।
मौके पर उपस्थित किशोर पूर्व सदस्य अजीत कुमार मिश्र द्वारा भी बाढ़,सुखाड़,लू,व्रजपात ओलावृष्टि,भूकंप आदि तमाम तरह के आपदाओं से बचाव हेतु जानकारी दिया ।
उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान अपने बचाव के लिए प्रशिक्षण बहुत जरूरी है। उन्होने बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि अपलोग भी आवासन के दौरान अपने दिनचर्या का पालन कर यहां से समझकर सकारात्मक सोच के साथ निकलकर जाकर अपने उज्ज्वल भविष्य के निर्माण कर मजबूत परिवार सुंदर समाज और मजबूत राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कीजिए।
योगाचार्य रौशन उपाध्याय और आपदा प्रशिक्षक भूपेंद्र चौधरी के द्वारा प्रशिक्षण सभी आयाम को बारीकी से समझाया गया।
इस अवसर पर बाल संरक्षण पदाधिकारी पंकज कुमार सिन्हा,दिनेश कुमार अधीक्षक बाल गृह,दीपक कुमार सिंह, पीओ बसंत ठाकुर,शिक्षकगण सहित पर्यवेक्षण गृह और बाल गृह में आवासित किशोर ने शिविर भाग लिए।