#MNN24X7 दरभंगा आज,11 सितम्बर, मिथिला विकास संघ का 11 वां स्थापना दिवस समारोह सह कार्यकर्त्ता सम्मान समारोह आयोजित किया गया, सुजीत कुमार आचार्य की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की प्रशाशनिक उदासीनता और भूमाफिया से सांठगांठ के चलते शहर और गाँव के अधिकांश तालाब जलकर भर कर बेच दिया गया, जिसके चलते पुरे मिथिला में जलसंकट ब्याप्त हो रहा हैं।
उन्होंने कहा कि मिथिला विकास संघ इसके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा, बकताओ में अब्दुल हादी सिद्दीकी, उदय शंकर मिश्रा, सुमन कुमार झा, सरफ़राज़ अनवर, कमलेश उपाध्याय, अजय कांत झा, ज्ञानेश्वर रॉय,बिप्लव कुमार चौधरी, चंद्रशेखर झा, रौशन झा, दीपक झा, श्याम झा, मो दुलारे, , दीपक सिंह,बिभूति मिश्रा, शैलेन्द्र कश्यप आदि प्रमुख थे।