दिव्यांगजन खिलाड़ीयों के बीच प्रतियोगिता का होगा आयोजन।
दरभंगा,समस्तीपुर एवं मधुबनी के दिव्यांगजन होंगे सम्मिलित।
#mnn24x7 दरभंगा, जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार द्वारा बताया गया कि दिव्यांगजनों को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भागीदारी को लेकर दरभंगा जिला में 21 सितंबर 2025 को स्टेट वाइड पैरा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप (सामर्थ्य) 2025 प्रस्तावित है,जिसमें समस्तीपुर, दरभंगा एवं मधुबनी के दिव्यांगजन खिलाड़ीयों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन एवं पूरी तैयारी सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग दरभंगा द्वारा की जाएगी।
कार्यक्रम का आयोजन नेहरू स्टेडियम पोलो मैदान लहेरियासराय दरभंगा ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी दरभंगा आयोजन स्थल पर मेडिकल टीम एवं फस्ट एड किट तथा एक एंबुलेंस (रुग्णवाहन) के साथ ससमय 9:30 एएम से प्रतियोगिता समाप्ति तक प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।
अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था दरभंगा पारा स्पोर्ट्स आयोजन स्थल के लिए विधि व्यवस्था के लिए पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।
नगर आयुक्त दरभंगा,कार्यपालक अभियंता भवन संरचना प्रतियोगिता स्थल पर बैरियर फ्री/बाधा मुक्त परिसर सहित शौचालय एवं स्नानगार की व्यवस्था करेंगे जिससे दिव्यांग प्रतिभागियों को आगमन में असुविधा न हो।
जिला शिक्षा पदाधिकारी दरभंगा खेल प्रतियोगिता हेतु दिव्यांग छात्राओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित किए जाने हेतु 35 शारीरिक शिक्षा का खेल अनुदेशक एवं 25 वॉलिंटियर्स रिसोर्स टीचर की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला प्रबंधक बुनियाद केन्द्र, दरभंगा को निदेश दिया जाता है कि आयोजन स्थल के लिए तकनीकी कर्मी एवं Volunteers की व्यवस्था अपने स्तर से कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला खेल पदाधिकारी, दरभंगा State Wide Para Sports championship (सामर्थ्य) 2025 का सफल क्रियान्वयन हेतु सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, दरभंगा के साथ समन्वय स्थापित कर प्रतियोगिता को सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे।
सम्पूर्ण कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त, दरभंगा रहेंगे, जो संबंधित पदाधिकारी, कर्मी को समुचित मार्गदर्शन देकर कार्यक्रम का सफल संचालन करायेंगे एवं इसका प्रत्येक स्तर पर गहण पर्यवेक्षण करेंगे।