#MNN@24X7 दरभंगा, 26 जनवरी, 76वा  गणतंत्र दिवस समारोह में नेहरू स्टेडियम (पोलो मैदान) में जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा आयोजित मुख्य झंडोत्तोलन समारोह में आयुक्त दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा मनीष कुमार ने झंडोत्तोलन किया।

इस अवसर पर भा.पु.से कोमल मीणा ने प्रथम परेड का समादेशन किया,द्वितीय परेड समादेशक प्रा.अ.नि. (परिचारी) प्रिया राज,प्रभारी प्रभारी उपस्कर शाखा पुलिस केंद्र,दरभंगा द्वारा किया गया।

परेड में बि.वि.स.पु-13 एक प्लाटून, जिला सशस्त्र पुलिस दो प्लाटून (एक पुरुष, एक महिला), एनसीसी दरभंगा तीन प्लाटून (दो प्लाटून सीनियर बालक एवं एक प्लाटून बालिका), भारत स्काउटस एवं गाइड दो प्लाटून, एवं गृह रक्षा वाहिनी दरभंगा एक प्लाटून ने भाग लिया।*

इस अवसर पर क्रमशः नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक मिथिला क्षेत्र, दरभंगा डॉ.स्वपन्ना गौतम मेश्राम तथा आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा मनीष कुमार को समादेशक एवं जवानों नै सम्मान दिया ।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए आयुक्त दरभंगा प्रमण्डल ने कहा कि :-76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर दरभंगा के श्रद्धेय सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी, सभी माननीय जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण, मीडिया बंधु, जिला के सर्वमान्य नागरिकगण, भाइयों, बहनों तथा प्यारे बच्चों।

सर्वप्रथम आप सभी का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ, साथ ही आप सभी को देश के 76वा गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई देता हूँ।

सर्वविदित है कि आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। संविधान के मुख्य शिल्पकार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के साथ उन सभी महानायकों का भी हम नमन करते हैं, जिन्होंने संविधान निर्माण में अपना योगदान दिया है। इस पावन अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी अन्य सारे महान स्वतंत्रता सेनानी एवं उन वीर सपूतों का हम शत-शत नमन करते हैं, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया है और स्वतंत्रता दिलाई।

हमारा देश आज विश्व का सबसे विशाल व मजबूत लोकतंत्र है, यह हमारे संविधान निर्माताओं की ही देन है।

संविधान के तहत हमारी सरकार जन कल्याण के लिए राज्य के विकास के लिए तथा देशवासियों के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। उनमें कई प्रमुख योजनाएं हैं, जिनका प्रत्यक्ष प्रभाव राज्य के विकास पर पड़ रहा है।

दरभंगा, मधुबनी तथा समस्तीपुर जिला में माननीय मुख्यमंत्री जी के कुशल मार्ग-दर्शन में महिला सशक्तिकरण, सड़कों/पुल-पुलियाँ का निर्माण और मरम्मति, आपदा प्रबंधन, आधारभूत संरचना, आर्थिक हल, युवाओं को बल, समाजिक सुरक्षा, बाल विकास परियोजना, जीविका, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल-जीवन-हरियाली, स्वास्थ्य, कृषि सहित कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हुआ है।

मधुबनी के अररिया संग्राम में बना मिथिला हाट में ओपन एयर थिरेटर, शिकारा और रिसॉर्ट पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है।

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा मिथिला चित्रकला संस्थान सुसंचालित है। जिला में 25 करोड़ की लागत से मॉडल अस्पताल का निर्माण किया गया है, जो जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है।

समस्तीपुर जिला के आर्थिक विकास का स्त्रोत कृषि है। कृषि क्षेत्र के सर्वांगीन विकास तथा किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से मत्स्य, पशुपालन, गव्य विकास, सहकारिता आदि में उल्लेखनीय कार्य हो रहा है।

अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत पीड़ितों को मुआवजा भुगतान किया गया है।

समस्तीपुर, दरभंगा तथा मधुबनी जिला में शांति-व्यवस्था तथा अपराध नियंत्रण कार्यों में पुलिस प्रशासन सक्रिय है। इससे अपराधियों का मनोबल गिरा है, इसमें जन-सहयोग अपेक्षित है।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सेवा प्रदान की जा रही है।शत-प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण के साथ ही कुपोषित बच्चों की संख्या शुन्य करने का प्रयास युद्ध स्तर पर जारी है। परिवार कल्याण कार्यक्रम के क्षेत्र में जिले को प्रशंसनीय उपलब्धि प्राप्त हुई है।

ओ.पी.डी. एवं आई.पी.डी. में लगातार मरीजों की सुविधा में वृद्धि की जा रही है।

दरभंगा जिला ने इस वर्ष स्वास्थ्य के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। जिले के दो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बिरौल एवं बहादुरपुर को राज्य स्तर पर लक्ष्य प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ है।

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, खाजासराय तथा राज कैंपस को राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण-पत्र एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, शोभन, बहादुरपुर को राज्य स्तर पर गुणवत्ता प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है।

यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि जिले के सभी सूचकांको में बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए जिला पदाधिकरी, वरीय पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन तथा जिला स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारियों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना के तहत कुल 14 लाख 42 हजार 372 सदस्यों को गोल्डेन कार्ड निर्गत किया गया है।

दरभंगा जिला मखाना की खेती के लिए विश्व प्रसिद्ध है। उद्यान विभाग द्वारा चलाये जा रहे मखाना विकास योजना अन्तर्गत मखाना क्षेत्र विस्तार योजना चलाई जा रही है। इसमें प्रति हेक्टेयर लागत मूल्य 97 हजार रूपये है, जिस पर सहायता अनुदान 75 प्रतिशत राशि किसानों को देय है।

शिक्षा विभाग द्वारा जिले में बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के माध्यम से कुल – 09 हजार 517 अध्यापकों की नियुक्ति की गई है।

उन्नयन बिहार कार्यक्रम के तहत इस वर्ष 345 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालित किया जा रहा है।

दरभंगा जिला में कस्तुरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित है, जिसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बालिकाओं से आच्छादित किया गया है।

मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, छात्रावास खाद्यान्न योजना, मुख्यमंत्री छात्रावास अनुदान योजना आदि जिला कल्याण शाखा से क्रियान्वित किया जा रहा है।

अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, मुस्लिम परित्यक्ता/तलाकशुदा महिला सहायता योजना, अल्पसंख्यक बालक/बालिका छात्रावास योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री श्रम शक्ति कौशल योजना, बिहार राज्य मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना एवं बिहार राज्य वक्फ विकास योजना चलायी जा रही है।

जिले के केवटी प्रखण्ड के असराहा में 560 आवासन क्षमता वाले अल्पसंख्यक समुदाय हेतु आवासीय विद्यालय का निर्माण किया गया है।

हायाघाट प्रखण्ड के मानू परिसर में 07 करोड़ 58 लाख की लागत से 200 शैय्या वाला बालक छात्रावास भवन निर्माण किया गया है।

जिले के मिल्लत कॉलेज, दरभंगा के पास 100 शैय्या वाला अल्पसंख्यक बालक एवं बालिका छात्रावास संचालित है।

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं आवास प्लस योजना के तहत, 21 लाख 34 हजार 22 लाभुकों का आवास पूर्ण कराया गया है, जो कुल लक्ष्य का 99 प्रतिशत से अधिक है।

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत इस वर्ष 2 हजार 622 लाभुकों को स्वीकृति दी गई है जिसमें 2 हजार 352 आवास पूर्ण कराये गये है।

मनरेगा योजना के अन्तर्गत जिला में इस वित्तीय वर्ष में कुल 43 लाख 13 हजार 733 मानव कार्य दिवस सृजित किए गए हैं। इस योजना के तहत जिला में इस वर्ष अब तक 14 लाख 40 हजार 352 पौधा रोपण किया गया।

जल-जीवन-हरियाली बिहार सरकारी की अतिमहत्वपूर्ण तथा जनोपयोगी योजना है। इस योजना के अन्तर्गत जिला में कुल 18 हजार 74 योजना पूर्ण हुई है। अमृत सरोवर योजना के तहत चिन्ह्ति 75 पोखरों का जीर्णोद्वार का कार्य पूर्ण हो गया है।

जीविका द्वारा ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।

जीविका दीदियों द्वारा 11 लाख 54 हजार वृक्षारोपण वन विभाग एवं मनरेगा के सहयोग से किया गया है। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना एवं आरसेटी के माध्यम से 11 हजार ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास किया गया है।

जीविका द्वारा जिला में सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत 7 हजार 347 लाभार्थी को जोड़ा गया है। मनरेगा के सहयोग से मेट के रूप में 1 हजार 298 दीदियाँ कार्यरत है।

जिला के वृद्ध, बेसहारा महिलाओं, दिव्यांगजनों को समाज कल्याण विभाग द्वारा निरंतर सहायता पहुंचाई जा रही है। 580 दिव्यांगों के बीच बैट्री चालित ट्राईसाईकिल वितरित किया गया है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अन्तर्गत जन्म से स्नातक तक की पढ़ाई पूरी करने तक लाभान्वित किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत इस वर्ष 13 हजार 875 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया है, जो राज्य के द्वारा निर्धारित लक्ष्य से अधिक है।

स्वरोजगार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना, पी.एम. विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि योजनाओं चलाए जा रहे है।

राज्य में भूमिहीन परिवारों का सर्वेक्षण करने एवं उन्हें न्यूनतम 5 डिसमील भूमि उपलब्ध कराने हेतु राजस्व विभाग द्वारा अभियान बसेरा 02 कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा राज्य के सभी जमाबंदियों को ऑनलाईन कराने के पश्चात् किसी भी जमाबंदी को छेड़छाड़ से सुरक्षित रखने हेतु सभी जमाबंदी को जमाबंदीदार/हीतधारकों के मोबाईल संख्या एवं आधार सीडिंग कराया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अन्तर्गत लाभुकों को अनुदान की राशि भुगतान किया गया है।

समाज सुधार एवं मद्य निषेध अभियान के अंतर्गत लोगों में निरंतर बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन एवं मद्यनिषेध के प्रति जागरूकता की जा रही है।

दरभंगा एयरपोर्ट को आधुनिक सुविधायुक्त बनाने के लिए वांछित जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी को जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया जा चुका है।

दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा 150 एकड़ भूमि बिहार सरकार को हस्तांतरित कर दिया गया है। दरभंगा में एम्स बन जाने से पूरे मिथिलांचल को चिकित्सा क्षेत्र में काफी सुविधा मिलेगी।

यह बताते हुए हर्ष हो रहा कि कि प्रधानमंत्री, भारत एवं मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा 13 नवम्बर, 2024 को शोभन के निकट एम्स का शिलान्यास भी किया जा चुका है।

आज इस पुनीत अवसर पर हम समाज के सभी लोगों का आवाह्न करते हैं कि देश और राज्य को आगे बढ़ाने में हम मिलजुल कर काम करेंगे और जागरूक रहकर स्वस्थ एवं समृद्ध देश का निर्माण करने में अपना योगदान देंगे।जय हिंद-जय भारत।

तत्पश्चात उद्योग विभाग, बाल विकास परियोजना, निर्वाचन, मधनिषेध,जीविका, कृषि विभाग,जल एवं स्वच्छता समिति, स्वास्थ्य विभाग,शिक्षा विभाग द्वारा झाँकी निकाली गई।

झांकी प्रदर्शन में जीविका प्रथम स्थान,बाल विकास परियोजना द्वितीय स्थान एवं कृषि,शिक्षा विभाग संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर माननीय विधायक बेनीपुर विनाय कुमार चौधरी,जिला परिषद अध्यक्ष सीता देवी एवं आयुक्त दरभंगा प्रमंडल दरभंगा,जिला अधिकारी दरभंगा द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

बाढ़ वर्ष 2024 में बाढ़ प्रभावितों को राहत एवं लाभ पहुंचाने हेतु सलीम अख्तर अपर समाहर्ता जिला आपदा प्रबंधन दरभंगा, वृष भानु चंद्रा वरीय उप समाहर्ता प्रभारी प्राधिकारी जिला आपदा प्रबंधन, शमशीर अहमद प्रोग्रामर जिला आपदा प्रबंधन, राजस्व विभाग में उत्कृष्ट कार्य हेतु नीरज कुमार दास अपर समाहर्ता दरभंगा, प्रधानमंत्री भारत सरकार के दरभंगा आगमन के अवसर पर नजारत में उत्कृष्ट कार्य हेतु संजीत कुमार, राकेश रंजन अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था दरभंगा, जीविका दीदियों के साथ लगभग 30000 फूड पैकेट बनाने का कार्य हेतु आशु कुमार झा कार्यपालक सहायक जीविका जिला कार्यालय, मध्य निषेध में उत्कृष्ट कार्य हेतु दीपक ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग में उत्कृष्ट कार्य संपादन करने हेतु श्री सतीश चंद्र पांडे प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहेरी दरभंगा, अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सुश्री नेहा कुमारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग दरभंगा, लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में उत्कृष्ट कार्य हेतु श्री सहजानंद, ई केवाईसी में उत्कृष्ट कार्य के लिए सुश्री नेहा कुमारी, उत्कृष्ट कार्य हेतु विकास कुमार, मिथिलेश कुमार साफी आदेश पाल आयुक्त दरभंगा प्रमंडल दरभंगा, एतवारी पासवान कार्यालय परिचारी प्रतिनियुक्ति गोपनीय को सम्मानित किया गया।

वही स्वर्गीय रमेश कुमार सर्राफ नेत्रदान के लिए उनके पुत्र अमित सर्राफ को,स्वर्गीय श्याम सुंदर चौधरी नेत्रदान के लिए उनके पुत्र अशोक चौधरी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

तत्पश्चात परेड का बेहतर समादेशन हेतु भा.पु.से सुश्री कोमल मीणा ने प्रथम परेड का समादेशन किया, द्वितीय परेड समादेशक प्रा.अ.नि. (परिचारी) प्रिया राज, प्रभारी प्रभारी उपस्कर शाखा पुलिस केंद्र,दरभंगा को आयुक्त महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया।

वही परेड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जिला सशस्त्र पुलिस (महिला) दो प्लाटून,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बीएमपी 13(एक प्लाटून) को तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले गृह रक्षा वाहिनी को पुलिस उप महानिरीक्षक मिथिला क्षेत्र,दरभंगा द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया।

कार्यक्रम का मंच संचालन राम बुझावन यादव रामकर द्वारा किया गया।