#MNN@24X7 दरभंगा दिनांक-16.01.2025 को सदर अनुमंडल के बहादुर थाना अंतर्गत गुप्त सूचना मिली कि ग्राम बरहेता में सूरज साह पे० शत्रुध्न साह अपने घर में अवैध शराब का भंडारण किए हुए हैं ।
उक्त सूचना के सत्यापन हेतु नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में ग्राम बरहेता में सूरज साह पे० शत्रुध्न साह के घर विधिवत छापामारी की गई तो उनके घर से 180 मि०ली० का ऑफिसर चॉइस के टेट्रा पैक जिसकी कुल मात्रा 380 लीटर विदेशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।