#MNN@24X7 दरभंगा जिला के सदर अनुमंडल के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनाक- 28.02.25 को नगर थानान्तर्गत प्राप्त सूचना के आधार पर छापामारी के क्रम में ग्राम- सेनापथ में 01. सोनु कुमार, पे०- सुरेश राय, सा०- वस्ती सेलवर थाना गोरील, जिला- वैशाली 2. दिपक कुमार, पे०-रामबालक राय, सा०-लीसन, वार्ड नं0-05, थाना सकरा, जिला-मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार किया गया एवं कुल 214.0740 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।

इस संबंध में नगर थाना कांड सं0-41/25 दिनांक-28.02.25 धारा-30 (ए) बिहार महानिषेध एवं उत्पाद अधि० 2022 के अंतर्गत कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
01. सोनु कुमार 02. दिपक कुमार
बरामदगी:-
01. 214.0740 लीटर विदेशी शराब बरामद ।
02. 01 टैम्पु
03. 01 सेंट्रो कार ।